Mirzapur का ये एक्टर Amitabh Bachchan को कर चुका रिजेक्ट !
Hindi

Mirzapur का ये एक्टर Amitabh Bachchan को कर चुका रिजेक्ट !

 दद्दा त्यागी ने दिलाई पॉप्युलैरिटी
Hindi

दद्दा त्यागी ने दिलाई पॉप्युलैरिटी

लिलीपुट के नाम से फेमस एमएम फारुकी ने वेब सीरीज मिर्ज़ापुर में दद्दा त्यागी का किरदार निभाया है। उन्हें इस किरदार ने बेहद पॉप्युलर कर दिया है ।   

Image credits: FACEBOOK
लिलीपुट के बयान ने चौंकाया
Hindi

लिलीपुट के बयान ने चौंकाया

अमिताभ बच्चन के साथ बंटी और बबली में काम करने वाले लिलीपुट ने बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है।

Image credits: FACEBOOK
लिलीपुट को करियर के शुरुआती दौर में मिला काम
Hindi

लिलीपुट को करियर के शुरुआती दौर में मिला काम

मिर्जापुर एक्टर ने बॉलीवुड ठिकाना के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि करियर के शुरुआती दौर में ही उनके पास अमाीर आदमी, सागर और शरारत जैसी फिल्में थीं।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

सुभाष घई ने लिलीपुट को दिया लीड विलेन का रोल

लिलीपुट को इसी दौरान सुभाष घई की तरफ से शेरबहादुर मूवी का ऑफर आया था। इसमें अमिताभ बच्चन लीड हीरो और एमएम फारुखी को विलेन का रोल ऑफर हुआ था।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

शेरबहादुर हुई डिब्बा बंद

शेरबहादुर के लिए सुभाष घई की शर्त मानकर लिलीपुट ने बाकि फिल्में छोड़ दीं, लेकिन बाद में अमिताभ बच्चन को हेल्थ इश्यू की वजह से ये फिल्म छोड़ना पड़ी।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

अमिताभ के साथ एक और फिल्म हुई डिब्बा बंद

अमिताभ बच्चन के साथ एक और फिल्म आलीशान उन्हें ऑफर हुई थी। लेकिन ये भी बीच रास्ते रुक गई । इसके बाद वे खुद को शापित समझने लगे थे।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

अमिताभ बच्चन को दो टूक

लिलीपुट ने इसी इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अमिताभ जी को मुंह पर कहा था कि अब मेरे साथ काम करने की कोशिश मत कीजिएगा।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

बंटी और बबली हुई सुपरहिट

बंटी और बबली के मेकर शाद को लिलीपुट ने चेताया था कि मैं मनहूस हूं, अमिताभ के साथ मेरी फिल्में बनती नहीं हैं। हालांकि ये मूवी बनी और सुपरहिट भी हुई थी।

Image credits: FACEBOOK

Bigg Boss OTT 3 में यह 6 कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट, हुआ जमकर बवाल

2 पत्नियों में से 1 BBOTT 3 से बाहर, आखिर क्यों सबसे ज्यादा खुश पति?

ये 10 शो TV पर लंबे चले, एक 36, एक 42 तो एक 57 साल से लगातार चल रहा

Rasika सिंपल लुक में हुईं स्पॉट, आसान नहीं था Mirzapur की बीना बनना