Hindi

YRKKH: इस शख्स की वजह से जाएगी अभीरा की जान, मरने से पहले लेगी यह वादा

Hindi

रूही का हुआ एक्सीडेंट

ये रिश्ता क्या कहलाता है में हर दिन नया ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रूही का एक्सीडेंट हो जाता है, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से सभी लोग होंगे हैरान

अब शो में दिखाया जाएगा कि रूही को हॉस्पिटल लेकर जाया जाएगा, तो डॉक्टर उसकी सर्जरी करवाने के लिए कहेंगी। यह सुनकर सभी के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

डॉक्टर कहेंगी यह बात

इसके बाद डॉक्टर कहेंगी कि उन्हें रूही को बचाने के लिए एक ऐसे इंजेक्शन की जरूरत है, जिसकी कमी हॉस्पिटल में चल रही है, तभी अरमान कहेगा कि बाकि इंजेक्शन किन-किन के पास है।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे बचेगी रूही की जान

ऐसे में डॉक्टर कहेगा कि अभीरा ने वो इंजेक्शन पहले ही बुक किया हुआ है। यह सुनकर अभीरा कहेगी कि मेरा इंजेक्शन मेरी बहन को दे दो और फिर रूही का इलाज शुरु हो जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा के शुरू होगा लेबर पेन

फिर वहां पर अभीरा का लेबर पेन शुरु हो जाएगा। ऐसे में डॉक्टर कहेंगे कि तुरंत डिलीवरी करनी पड़ेगी। इस दौरान अभीरा को उस खास इंजेक्शन की जरूरत पड़ेगी, लेकिन वो मिलता नहीं है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अभीरा-अरमान होंगे इमोशनल

इस दौरान पहले अभीरा, अरमान से कहती है कि अगर मेरे और बच्चे में से किसी एक को बचाना हो तो तुम हमारे बच्चे को बचाना। यह सुनकर दोनों इमोशनल हो जाते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

इसके बाद रोहित और अरमान के पास नर्स आएगी और कहेगी कि आपके बच्चे और पत्नी में से कोई एक ही बच सकता है। ऐसे में देखना खास होगा कि किसी जान जाती है और कौन बचता है।

Image credits: Social Media

सृष्टि-अर्शी से बदला लेने के लिए यह चाल चलेगी Jhanak, आएंगे 2 TWIST

MAHA Spoiler:सृष्टि का सच ऐसे आया सामने, यह निकली Jhanak की सौतेली बहन

अनुपमा जितनी संस्कारी, सौतेली बेटी उतनी ही बोल्ड-देखें 8 लेटेस्ट PHOTO

YRKKH में यह शख्स करेगा सुसाइड, लीप के बाद कहानी में आएंगे 3 TWIST