Hindi

YRKKH SPOILER: अभीरा की सच्चाई ऐसे आएगी मनीष गोयनका के सामने

Hindi

इस वजह से उड़ेंगे अभीरा के होश

ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभीरा-अरमान की शादी होने वाली है। इस दौरान दादी सा उनके लिए सोने से बना कार्ड बनवाएंगी, जिससे उनके होश उड़ जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से रूही का होगा बुरा हाल

अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान-अभीरा की सगाई देखकर रूही दुखी हो जाएगी और रोने लगेगी। इसके बाद अभीरा, रूही की क्लास लगाएगी और उसे जेठ और जेठानी की इज्जत करने के लिए कहेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही देगी अभीरा को धमकी

यही नहीं अभीरा, रूही को धमकी देगी कि अगर वो अपने जेठ अरमान के सामने लिमिट में नहीं रहेगी, तो वो घर में सबके सामने उसकी क्लास लगाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान-अभीरा करेंगे रोमांस

इसके बाद अरमान-अभीरा रोमांस करेंगे। फिर मनीष गोयनका, अभीरा को फोन करता है और मनीष गोयनका उसे अपनी सबसे कीमती चीज देने का वादा करता है।

Image credits: Social Media
Hindi

मनीष गोयनका लेगा यह फैसला

फिर मनीष को अपने घर के स्टोर रूम से अक्षरा का लहंगा मिलेगा, जिसे वो अभीरा को देने का फैसला करेगा। ऐसें में आने वाले दिनों काफी ट्विस्ट आएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

खबरों के मुताबिक यह लहंगा देखकर अभीरा शॉक हो जाएगी और इसे अपनी मां का बताएगी। ऐसे में मनीष गोयनका को पता चल जाएगा कि अभीरा उनकी पोती है।

Image credits: Social Media

Anupamaa Spoiler Alert: अनु-आध्या का ऐसे होगा मिलन

वह मुस्लिम एक्टर, जिसने 3 बार निभाया कृष्ण का रोल, दो बार राम भी बना

Uorfi Javed ने 3 साल से क्यों नहीं किया Sex? वजह जानकर घूम जाएगा माथा

कमाल है रुबीना दिलाइक का फिगर,TOP 5 सीक्रेट है स्लिम-ट्रिम बॉडी का राज