Hindi

YRKKH Maha DHAMAKA: ये शख्स लेकर भागेगा अभिरा का बेटा, होगा बड़ा कांड

Hindi

क्या चल रहा ये रिश्ता क्या कहलाता है

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों काफी दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। वहीं, अब शो में एक बहुत बड़ा कांड होने वाला है।

Image credits: instagram
Hindi

ये रिश्ता क्या कहलाता है में नया ड्रामा

ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में आए दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। इन दिनों शो की कहानी का पूरा फोकस अभिरा-अरमान के बेटे दक्ष पर है।

Image credits: instagram
Hindi

दक्ष के लिए पोद्दार हाउस में पूजा

पोद्दार हाउस में अभिरा-अरमान के बेटे दक्ष के लिए पूजा रखी जाती है। पूरा परिवार मंदिर जाता हैं और अभीर भी अपने भांजे की पूजा में ढोल बजाते हुए शामिल होता है।

Image credits: instagram
Hindi

अभीर चलता है अभिरा के खिलाफ चाल

सीरियल में दिखाया कि अभीर अपनी बहन अभिरा के खिलाफ चाल चलता है। वो पूजा में दक्ष को पालने में से उठाकर अभिरा की जगह रूही की गोद में दे देता है।

Image credits: instagram
Hindi

अभीरा के उड़े होश

अपने भाई अभीर की हरकतें देखकर अभीरा के होश उड़ जाते हैं। वो अभीर से कहती है कि दक्ष उसका बेटा है, लेकिन वो नहीं सुनता है और उसे रूही को दे देता है।

Image credits: instagram
Hindi

अभिरा उठाएंगी खौफनाक कदम

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिरा अपने बेटे दक्ष को लेकर इतना डर जाएंगी वो उसे लेकर घर से भाग जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

रूही देगी धमकी

सीरियल में दिखाया जाएगा कि रूही को पता चलेगा कि दक्ष उसका बेटा है और अभिरा उसे लेकर भाग गई है। रूही अपना आपा खो देगी और अरमान को धमकी देगी कि वो अभिरा को जेल भिजवा देगी।

Image credits: instagram

TV के इन 8 पुराने शोज के दीवाने हैं लोग, आज भी हैं सुपरहिट

YRKKH MAHA SPOILER: इस वजह से खतरे में आई अभीरा के बच्चे की जान

वो TV एक्टर, जो हर साल किसी ना किसी फिल्म में आता है नज़र!

इन TOP TV Actress ने किया B-Grade फिल्मों में काम, No.7 करेगा हैरान