Hindi

YRKKH में MAHA धमाका: अभिरा के सामने आएगा 1 भयानक सच, मचेगा बवाल

Hindi

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों अरमान-अभिरा की शादी पर फोकस किए है। हालांकि, इसी बीच कुछ ऐसा धमाका होगा, जो अभिरा की जिंदगी को हिलाकर रख देगा।

Image credits: instagram
Hindi

अरमान-अभिरा की शादी का ट्रैक

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों पोद्दार हाउस में अरमान-अभिरा की शादी की तैयारियां दिखाई जा रही है। घरवालें शादी में बिजी दिख रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हो ही गई अरमान-अभिरा की सगाई

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया था कि रूही ने बहुत कोशिश की कि अरमान-अभिरा की सगाई न हो। हालांकि, रूही की मेहनत पर पानी फिर जाता है और सगाई हो जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

मनीषा ने बिगाड़ा रूही का खेल

अरमान-अभिरा की सगाई की रिंग रूही छुपा देती है और मनीषा को इसकी भनक लग जाती है। मनीषा, रूही का खेल बिगाड़ देती है और बिना किसी रूकावट के सगाई हो जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

ये रिश्ता क्या कहलाता है में धमाका

शो में दिखाया जाएगा कि अभिरा अपनी शादी में परनानू को उसकी तरफ से शामिल होने का कहेगी। शादी के लिए अभिरा ने खास प्लान बनाया है।

Image credits: instagram
Hindi

अक्षरा के शादी के जोड़े में अभिरा

अभिरा अपनी शादी में मां अक्षरा का शादी का जोड़ा कैरी करने का प्लान बनाएगी। अभिरा को अक्षरा के आउटफिट में देखकर मनीष-रूही के होश उड़ जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

अभिरा के सामने खुलेगा भयानक राज

सीरियल में दिखाया जाएगा कि अभिरा के सामने सबसे बड़ा राज खुलेगा कि मनीष ही उसके परनानू है। उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और वो फूट-फूटकर रोने लगेगी।

Image credits: instagram
Hindi

क्या होगा ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। अभिरा को अपने परिवार, भाई, पापा के बारे में पता चलेगा। क्या वो उन्हें ढूंढ पाएगी, देखना मजेदार होगा।

Image credits: instagram

यह हसीनाएं बिजनेस से कर रहीं मोटी कमाई, लिस्ट में दीपिका कक्कड़ शामिल

YRKKH SPOILER: अभीरा की सच्चाई ऐसे आएगी मनीष गोयनका के सामने

Anupamaa Spoiler Alert: अनु-आध्या का ऐसे होगा मिलन

वह मुस्लिम एक्टर, जिसने 3 बार निभाया कृष्ण का रोल, दो बार राम भी बना