YRKKH धमाका: खुलेगा इतने दिनों से छुपा अभिरा का राज, इसके उड़ेंगे होश
TV Sep 05 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
क्या चल रहा ये रिश्ता क्या कहलाता है
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी मजेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। फिलहाल शो में अरमान-अभिरा की शादी दिखाई जा रही है।
Image credits: instagram
Hindi
बच गया अरमान, खुश अभिरा
शो में दिखाया गया कि अचानक अरमान का एक्सीडेंट हो जाता है। हालांकि, उसे कुछ नहीं होता और ये देखकर अभिरा खुश हो जाती है और उसे गले लगा लेती है।
Image credits: instagram
Hindi
अभिरा ने लौटाए शादी के कॉन्ट्रैक्ट पेपर्स
इसी बीच सीरियल में दिखाया गया कि अभिरा गुस्से में दादी सा को शादी के कॉन्ट्रैक्ट पेपर्स लौटाती है और दोनों में बहस होती है। अरमान भी दादी सा समझाता है।
Image credits: instagram
Hindi
फंस जाएगी अभिरा
अभिरा के लोन की गारंटर बनने से दादी सा मना कर देतीं हैं। इसी बीच पैसा मांगने वाले घर पहुंच जाते हैं। अभिरा कश्मकश में फंस जाती है। रूही इस मौके का फायदा उठाती।
Image credits: instagram
Hindi
रूही की शातिर चाल
अभिरा को फंसा देख रूही शातिर चाल चलती है और उसे शादी छोड़कर भाग जाने की सलाह देती है। वो उसे दादी सा का नाम लेकर डराती भी है।
Image credits: instagram
Hindi
खुलेगा अभिरा का राज
अभिरा-रूही की बातचीत के दौरान एक तस्वीर गिरती है, जिसे रूही बचाती है। ये तस्वीर अभिरा के मम्मी-पापा की है, जिसपर रूही की नजर पड़ जाती है।
Image credits: instagram
Hindi
क्या होगा YRKKH में आगे
अभिरा की मां-बाप की फोटो देख क्या होगा रूही का हाल। वो अपनी जिंदगी में इस तूफान कैसी निपटेगी, उसकी अगली चाल क्या होगी, ये देखना मजेदार होगा।