Hindi

15 मिनट में बनाएं इंस्टा वायरल स्नैक्स, पार्टी में सभी पूछेगें रेसिपी

Hindi

चिली गार्लिक आलू

क्रिस्पी आलू को चिली-गार्लिक सॉस में टॉस करें- पार्टी स्टार्टर का किंग।

Image credits: Gemini
Hindi

मैगी पकोड़ा बाइट्स

उबली मैगी को बेसन में मिक्स कर बाइट्स फ्राई करें- फुल ऑन वायरल टेस्ट।

Image credits: Gemini
Hindi

कॉर्न चीज कप्स

स्वीट कॉर्न, चीज, मयो और मसाले- बिना फ्राई, क्यूट सर्विंग में इंस्टा-परफेक्ट।

Image credits: Gemini
Hindi

पनीर चिली पॉकेट्स

ब्रेड/टॉर्टिला में चिली पनीर भरकर सेकें- स्ट्रीट-स्टाइल फ्लेवर 10 मिनट में।

Image credits: Gemini
Hindi

चीज़ी सूजी बॉल्स

सूजी, चीज और मिक्स हर्ब्स से बने गोल्डन बॉल्स- बाहर से क्रंची, अंदर से मेल्टी।

Image credits: Gemini
Hindi

ब्रेड पोटैटो रोल्स

उबले आलू, मसाले और ब्रेड स्लाइस से बने क्रिस्पी रोल्स- एयरफ्रायर या तवे पर भी बन जाते हैं।

Image credits: Gemini

बदबू नहीं, सिर्फ स्वाद! मूली अचार की तेज महक हटाने के 6 स्मार्ट टिप्स

मेहमान पूछेंगे रेसिपी! न्यू ईयर पर बनाएं ये 5 इंस्टा वायरल डिश

दादी-नानी का नुस्खा: कच्ची हल्दी और लहसुन का अचार रखेगा बीमारी दूर

ठंड में धूप कम हो तो अचार कैसे सुखाएं?