सर्दियों में भले धूप तेज न हो, लेकिन 11 से 2 बजे तक मिलने वाली धूप अचार के लिए सबसे बेहतर होती है। रोज इसी समय अचार बाहर रखें।
अचार को ऐसी जगह रखें जहाँ हवा का अच्छा प्रवाह हो। हवा नमी को कम करती है और फफूंद से बचाती है।
प्लास्टिक के बर्तन में नमी ज्यादा रहती है। स्टील या कांच नमी नहीं पकड़ते, जिससे अचार जल्दी और सुरक्षित सूखता है।
गाढ़ी परत में रखा अचार अंदर से गीला रह जाता है। इसे ट्रे या थाली में पतली लेयर में फैलाकर सुखाएं।
धूप बिल्कुल न मिले तो अचार को कढ़ाही में बहुत हल्की आंच पर 5–7 मिनट चलाएं या ओवन में 60°C पर 10 मिनट रखें।
खाते ही लगेगा स्वाद का तगड़ा झटका, लहसुन और ओल का बनाएं बिहारी अचार
प्याज घिसने से पानी मिलाने के ये 5 ट्रिक, तवे में नहीं चिपकने देंगे डोसा
इस ट्रिक से बनाएं शकरकंद पराठा, स्वाद के साथ सेहत भी रहेगी फिट
सरसो का साग बच्चे भी करेंगे खाना पसंद, इन 5 ट्रिक का करें इस्तेमाल