Hindi

ठंड में धूप कम हो तो अचार कैसे सुखाएं?

Hindi

दोपहर की हल्की धूप का पूरा उपयोग करें

सर्दियों में भले धूप तेज न हो, लेकिन 11 से 2 बजे तक मिलने वाली धूप अचार के लिए सबसे बेहतर होती है। रोज इसी समय अचार बाहर रखें।

Image credits: gemini
Hindi

छत या खुले हवादार जगह पर रखें

अचार को ऐसी जगह रखें जहाँ हवा का अच्छा प्रवाह हो। हवा नमी को कम करती है और फफूंद से बचाती है।

Image credits: gemini
Hindi

अचार को स्टील या कांच के बर्तन में ही सुखाएं

प्लास्टिक के बर्तन में नमी ज्यादा रहती है। स्टील या कांच नमी नहीं पकड़ते, जिससे अचार जल्दी और सुरक्षित सूखता है।

Image credits: gemini
Hindi

अचार को पतली परत में फैलाएं

गाढ़ी परत में रखा अचार अंदर से गीला रह जाता है। इसे ट्रे या थाली में पतली लेयर में फैलाकर सुखाएं।

Image credits: gemini
Hindi

रात में अचार अंदर जरूर रखें

  • सर्दियों में रात की नमी अचार को खराब कर सकती है। शाम से पहले अचार को अंदर ले आएं। 
  • इसके अलावा- तेल और नमक प्राकृतिक प्रिजरवेटिव हैं। इनकी मात्रा कम होगी तो अचार जल्दी खराब होगा।
Image credits: gemini
Hindi

हल्की आंच पर गैस/ओवन में सुखाएं

धूप बिल्कुल न मिले तो अचार को कढ़ाही में बहुत हल्की आंच पर 5–7 मिनट चलाएं या ओवन में 60°C पर 10 मिनट रखें।

Image credits: gemini

खाते ही लगेगा स्वाद का तगड़ा झटका, लहसुन और ओल का बनाएं बिहारी अचार

प्याज घिसने से पानी मिलाने के ये 5 ट्रिक, तवे में नहीं चिपकने देंगे डोसा

इस ट्रिक से बनाएं शकरकंद पराठा, स्वाद के साथ सेहत भी रहेगी फिट

सरसो का साग बच्चे भी करेंगे खाना पसंद, इन 5 ट्रिक का करें इस्तेमाल