एक कच्चे प्याज को आधा काट लें और तेल में डुबोकर गरम तवे पर रगड़ें। इससे तवे पर एक नॉन-स्टिक परत बन जाती है और डोसा बैटर नहीं चिपकता।
Image credits: GEMENI AI
Hindi
घोल की मीडियम कंसिस्टेंसी
डोसे का घोल तवे पर चिपक रहा है, तो घोल बहुत गाढ़ा या बहुत पतला न रखें। घोल ऐसा होना चाहिए, जो तवे पर आसानी से फैल जाए। इससे डोसा बैटर चिपकेगा नहीं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गरम तवे पर ही फैलाए डोसा
अगर आप तवे को पहले से गर्म रखेंगे, तो डोसा बैटर चिपकेगा नहीं। कुछ लोग धीमी आंच पर डोसा बनाते हैं जिसके कारण डोसा तुरंत चिपक जाता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पकने पर ही तवे से हटाएं डोसा
डोसा जब तवे में डाला जाता है तो करीब 40 सेकेंड से 1 मिनट तक उसे पकने दीजिए। अगर आप डोसा बैटर डालने के तुरंत बाद उसे हटाएंगे तो डोसा ब्रेक हो जाएगा या आधा तवे में ही चिपका रहेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
हल्का पकने पर ही डालें मसाला
कुछ लोग डोसा पकने भी नहीं देते हैं और उसके ऊपर आलू डालकर मैश करने लगते हैं जिससे कि गीला बैटर तवे में चिपर जाता है। जब एक तरफ से डोसा पके दिखे तभी मसाला डालें।
Image credits: Gemini AI
Hindi
दोनों तरफ न पकाएं डोसा
आपने देखा कि दुकान में कभी भी डोसे को दोनों तरफ से नहीं पकाया जाता। अगर डोसा पतला फैलाया है तो एक तरफ से पकना ही काफी है। ऐसा करने से ये क्रंची बना रहता है।