नए चावल से बनाएं ये छत्तीसगढ़ी रेसिपी, खाने वाले हर साल करेंगे इंतजार
Food Dec 10 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
चावल आटे की रोटी
चावल आटे की रोटी भी सर्दियों में बहुत बनाई जाती है। ये रोटी बचे हुए चावल से भी बन जाती है और सर्दियों में गेहूं की रोटी से ज्यादा इसे खाना पसंद किया जाता है।
Image credits: Instagram sanjana.feasts
Hindi
चावल आटे की खीर
चावल आटे की खीर जिसे छत्तीसगढ़ी बोली में कतरा कहा जाता है, नए चावल के आटे से तैयार ये कतरा चावल आटे की पुड़ी जिसे चौसेला कहा जाता है, इसके साथ खाया जाता है।
Image credits: Instagram sinfullyspicy
Hindi
चावल आटे का चीला
हेल्दी ब्रेकफास्ट चाहिए तो आप चावल आटे का बना चीला ट्राई कर सकते हैं। चटपटा, कुरकुरा और कम तेल में बनता है, जो की खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है।
Image credits: Instagram tassajoe_
Hindi
चावल आटे की पूड़ी
चावल आटे की पुड़ी जिसे छत्तीसगढ़ी में चौसेला कहा जाता है। ये प्लेन के अलावा मसाले में भी बनाया जाता है और इसे टमाटर धनिया और मिर्च की चटनी के साथ खूब बढ़िया लगती है।
Image credits: Instagram kurinji_recipes
Hindi
चावल आटे का फरा
चावल आटे से तैयार ये फरा की रेसिपी सर्दियों में छत्तीसगढ़ी घरों में जरूर बनाई जाती है। इसे आप चावल आटे के अलावा बचे हुए रात के चावल से भी बना सकते हैं।