Hindi

नए चावल से बनाएं ये छत्तीसगढ़ी रेसिपी, खाने वाले हर साल करेंगे इंतजार

Hindi

चावल आटे की रोटी

चावल आटे की रोटी भी सर्दियों में बहुत बनाई जाती है। ये रोटी बचे हुए चावल से भी बन जाती है और सर्दियों में गेहूं की रोटी से ज्यादा इसे खाना पसंद किया जाता है।

Image credits: Instagram sanjana.feasts
Hindi

चावल आटे की खीर

चावल आटे की खीर जिसे छत्तीसगढ़ी बोली में कतरा कहा जाता है, नए चावल के आटे से तैयार ये कतरा चावल आटे की पुड़ी जिसे चौसेला कहा जाता है, इसके साथ खाया जाता है।

Image credits: Instagram sinfullyspicy
Hindi

चावल आटे का चीला

हेल्दी ब्रेकफास्ट चाहिए तो आप चावल आटे का बना चीला ट्राई कर सकते हैं। चटपटा, कुरकुरा और कम तेल में बनता है, जो की खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है।

Image credits: Instagram tassajoe_
Hindi

चावल आटे की पूड़ी

चावल आटे की पुड़ी जिसे छत्तीसगढ़ी में चौसेला कहा जाता है। ये प्लेन के अलावा मसाले में भी बनाया जाता है और इसे टमाटर धनिया और मिर्च की चटनी के साथ खूब बढ़िया लगती है।

Image credits: Instagram kurinji_recipes
Hindi

चावल आटे का फरा

चावल आटे से तैयार ये फरा की रेसिपी सर्दियों में छत्तीसगढ़ी घरों में जरूर बनाई जाती है। इसे आप चावल आटे के अलावा बचे हुए रात के चावल से भी बना सकते हैं। 

Image credits: cookwithlekha Instagram

पिस्ता कोल्ड कॉफी से लेकर बकलावा तक, 5 फूड्स 2025 में मचाई धूम

थट्टे से लेकर पौडी तक साल 2025 में लोगों को पसंद आई ये 7 इडली

सर्दियों में कमजोरी का खात्मा! आंवला की 6 रेसिपी जो बनेंगी Body Tonic

ये 8 फूड्स बचाएंगे हैंगओवर से, शराब पीने से पहले जरूर खाएं