Hindi

थट्टे से लेकर पौडी तक साल 2025 में लोगों को पसंद आई ये 7 इडली

Hindi

गूगल ट्रेंड्स में छाई इडली

गूगल ट्रेंड्स 2025 में फूड कैटेगरी में सबसे ज्यादा सर्च इडली की गई। इसमें भी सिंपल इडली नहीं बल्कि थट्टे से लेकर पौडी इडली तक की रेसिपी लोगों ने खूब सर्च की।

Image credits: Getty
Hindi

थट्टे इडली

थट्टे इडली कर्नाटक की स्पेशल इडली होती है, जिसे स्पॉट इडली भी कहा जाता है। ये सिंपल इडली से थोड़ी बड़ी, मोटी होती है और बहुत सॉफ्ट और स्पंजी रहती है।

Image credits: Gemini AI
Hindi

पौडी इडली

पौडी इडली एक स्पेशल मसाले के साथ खाई जाती है, जिसे पौडी मसाला कहा जाता है। इडली के ऊपर पौडी मसाला और घी डालकर इसे खाया जाता है। खासकर बच्चों को ये डिश बहुत पसंद आती है।

Image credits: Getty
Hindi

रवा इडली

इस साल रवा इडली रेसिपी भी खूब सर्च में रही, जो झटपट बन भी जाती है और नाश्ते के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। ये सॉफ्ट और स्पंजी होती है।

Image credits: Getty
Hindi

कांचीपुरम इडली

कांचीपुरम इडली काली मिर्च, जीरा और हल्के मसाले के साथ बनाई जाती है और इसे इडली स्टीमर में नहीं बल्कि केले के पत्तों में स्टीम किया जाता है।

Image credits: Gemini AI
Hindi

खमीर इडली

खमीर इडली कर्नाटक की फेमस इडली है, जिसे दूध, दही और पोहा मिलाकर बनाया जाता है। ये इडली नॉर्मल इडली से ज्यादा सॉफ्ट और स्पंजी होती है।

Image credits: Getty
Hindi

रागी इडली

फिटनेस लवर्स को इस साल रागी इडली भी बहुत ज्यादा पसंद आई। जिसमें रागी को फर्मेंट करके इडली तैयार की जाती है। खासकर डायबिटीज के मरीजों के लिए ये इडली बहुत फायदेमंद है।

Image credits: Getty
Hindi

कोट्टई इडली

कोट्टई इडली एक प्रकार की स्टफ्ड इडली होती है, जिसमें नॉर्मल इडली बैटर में पनीर, आलू या वेज स्टफिंग करके स्टीम किया जाता है। बच्चों को ये इडली बहुत पसंद आती है

Image credits: Getty

सर्दियों में कमजोरी का खात्मा! आंवला की 6 रेसिपी जो बनेंगी Body Tonic

ये 8 फूड्स बचाएंगे हैंगओवर से, शराब पीने से पहले जरूर खाएं

बथुआ को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

पूड़ी बनेगी गुब्बारे जैसी और न सोखेगी तेल, बस आजमाएं ये 2 ट्रिक्स