Hindi

पूड़ी बनेगी गुब्बारे जैसी और न सोखेगी तेल, बस आजमाएं ये 2 ट्रिक्स

Hindi

पूड़ी बनाना आसान पर ऑयल फ्री मुश्किल

कई बार बनाते वक्त पूड़ियां सिकुड़ जाती हैं या फिर तेल बहुत ज्यादा सोख लेती है। जिससे खाने का मजा खराब हो जाता है। लेकिन दो सिंपल ट्रिक्स से आप इस समस्या का अंत कर सकती हैं।

Image credits: facebook
Hindi

आटे में चावल का आटा मिलाएं

पूड़ी का आटा गूंथते वक्त उसमें 1-2 चम्मच चावल का आटा मिला दें। इससे पूड़ी अच्छे से फूलती है और हल्की सी क्रिस्पनेस आती है।

Image credits: facebook
Hindi

तेल भी कम सोखता है

चावल का आटा मिलाने से पूड़ी कम तेल सोखता है। पूड़ी का ऊपरी लेयर सूखा रहता है।

Image credits: Asianet News
Hindi

तेल गर्म करते समय डालें नमक

यह कमाल का ट्रिक है, जिससे पूड़ी ऑयल फ्री रहती है। जब तेल गर्म हो रहा हो, तो उसमें आधा चम्मच नमक डाल दें। इससे पूड़ी में तेल नहीं चिपकती है।

Image credits: facebook
Hindi

कैसे करता है ये काम

नमक डालने तेल की सतह हल्की थिक हो जाती है और पूड़ी कम तेल सोखती है।

Image credits: youtube
Hindi

पूड़ी तलने का एक्स्ट्रा टिप्स

तेज आंच पर पूड़ी फ्राई करें। पूड़ी बेलते वक्त इसे बहुत पतली ना करें। पूड़ी तेल में डालते ही हल्के से दबाएं, इससे झट से फूल जाएगी।

Image credits: facebook

रोजाना सत्तू पीने के 8 फायदे, सर्दियों में पाचन रहेगा स्ट्रांग

छोले कुलचे या भटूरे नहीं, ये हैं धरमेंद्र के फेवरेट फूड

राजमा खाने से नहीं होगी पेट में समस्या, कुकिंग के वक्त अपनाएं 5 टिप्स

ओमेगा-3 की कमी रहेगी दूर, टेबलेट छोड़ हर दिन डाइट में खाएं 6 फूड