Hindi

रोजाना सत्तू पीने के 8 फायदे, सर्दियों में पाचन रहेगा स्ट्रांग

Hindi

सत्तू रोजाना पीने के फायदे

सत्तू एक सुपरफूड है, जिसे सदियों से ऊर्जा, पाचन और गर्मी से राहत के लिए पिया जाता है। चने, जौ या बाजरा को रोस्ट करके बना सत्तू एक हेल्दी ड्रिंक है। जानें रोजाना इसे पीने के फायदे।

Image credits: Istocks
Hindi

थकान गायब, बॉडी एक्टिव करेगा सत्तू

सत्तू में मौजूद कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट धीरे-धीरे एनर्जी रिलीज करते हैं। इससे लंबे समय तक पेट भरा रहता है और अचानक थकान नहीं होती। ऑफिस या जिम के लिए परफेक्ट एनर्जी ड्रिंक है।

Image credits: Freepik
Hindi

पेट को ठंडा रखे सत्तू

बॉडी को कूल रखना जरूरी है। सत्तू नेचरली ठंडक देता है और शरीर का तापमान संतुलित रखता है। यह आपको डिहाइड्रेशन से बचाएगा।

Image credits: Freepik
Hindi

कब्ज और गैस में राहत

सत्तू फाइबर में भरपूर होता है और यही इसे पाचन के लिए बेस्ट बनाता है। इससे कब्ज से राहत मिलती है, खाना जल्दी हजम होता, पेट में भारीपन कम होने के साथ गैस और एसिडिटी में आराम मिलेगा।

Image credits: Istocks
Hindi

वजन कम करने में मददगार

अगर आप वजन कम करना चाहती हैं, सत्तू आपके डाइट में जरूर होना चाहिए। यह लंबे समय तक भूख नहीं लगने देता, ओवरईटिंग कम करता है और मेटाबॉलिज्म मजबूत करता है।

Image credits: Istocks
Hindi

प्रोटीन का सोर्स सत्तू

चना सत्तू प्रोटीन में रिच होता है। इससे बाल मजबूत, स्किन ग्लोइंग, मसल्स रिकवरी और इम्यूनिटी बूस्ट होती है। जिन्हें जिम के बाद नेचुरल प्रोटीन चाहिए, उनके लिए सत्तू परफेक्ट है।

Image credits: Istocks
Hindi

डायबिटीज में फायदेमंद सत्तू

सत्तू का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम है, इसलिए यह ब्लड शुगर को स्पाइक नहीं करता। डायबिटीज वाले लोग इसे नमक-जीरा के साथ पी सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

आयरन और मिनरल्स से भरपूर

सत्तू में आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम और कैल्शियम मिलता है। ये बॉडी को मजबूत बनाते हैं, ब्लड बढ़ाते हैं और थकान कम करते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

स्किन ग्लोइंग रखे सत्तू

सत्तू शरीर को डिटॉक्स करता है। इससे मुंहासे कम, स्किन साफ, चेहरे पर नेचुरल ग्लो मिलताहै। नींबू और शहद के साथ पीने पर इसका असर दोगुना हो जाता है।

Image credits: Freepik

छोले कुलचे या भटूरे नहीं, ये हैं धरमेंद्र के फेवरेट फूड

राजमा खाने से नहीं होगी पेट में समस्या, कुकिंग के वक्त अपनाएं 5 टिप्स

ओमेगा-3 की कमी रहेगी दूर, टेबलेट छोड़ हर दिन डाइट में खाएं 6 फूड

Garlic Fact Check: फल, जड़ या कुछ और? आखिर लहसुन क्या है?