ओमेगा-3 की कमी रहेगी दूर, टेबलेट छोड़ हर दिन डाइट में खाएं 6 फूड
Food Nov 02 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Getty
Hindi
ओमेगा-3 से भरपूर नेचुरल फूड
ओमेगा-3 फैटी एसिड हमारे शरीर के लिए उतने ही जरूरी हैं जितनी नींद और पानी। कई लोग इसके लिए कैप्सूल या टेबलेट लेते हैं, लेकिन आप नेचुरल फूड से भी भरपूर ओमेगा-3 पा सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
एवोकाडो हेल्दी फैट्स का सुपरफूड
एवोकाडो ओमेगा-3, विटामिन E और पोटेशियम का बेहतरीन सोर्स है। यह दिल और स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। इससे कोलेस्ट्रॉल घटाए, स्किन को दे नेचुरल मॉइस्चर और ब्रेन को एक्टिव रखे।
Image credits: Getty
Hindi
ओमेगा-3 का राजा फ्लैक्स सीड्स
अलसी के बीज ALA (Alpha-Linolenic Acid) से भरपूर होते हैं, जो दिल और ब्लड सर्कुलेशन के लिए बहुत फायदेमंद है। सुबह 1 टेबलस्पून पाउडर बनाकर दही, स्मूदी या सलाद में डालें।
Image credits: freepik
Hindi
ओमेगा-3 स्नैक डार्क चॉकलेट
डार्क चॉकलेट में कोको फैट और ओमेगा-3 रिच नट्स ऑयल्स होते हैं, जो इसे एक हेल्दी ऑप्शन बनाते हैं। रोज 70% कोको वाली डार्क चॉकलेट खाएं। ये मूड बूस्टर और एनर्जी लेवल हाई रखेगा।
Image credits: Getty
Hindi
वॉलनट और मिक्स नट्स
अखरोट, बादाम और पिस्ता में ओमेगा-3, विटामिन E और हेल्दी फैट्स होते हैं। रोजाना मुट्ठीभर नट्स स्नैक में लें। ये ब्रेन फंक्शन और मेमोरी बढ़ाते हैं, हार्ट डिजीज का खतरा घटाते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
फैटी फिश और अंडे
नॉन-वेजिटेरियन हैं तो फैटी फिश और अंडे, ओमेगा-3 का पावरफुल नैचुरल सोर्स है। इसमें DHA और EPA दोनों फॉर्म होते हैं, जो दिमाग और दिल के लिए जरूरी हैं। ये हार्ट डिजीज से बचाते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
सोयाबीन और टोफू
सोया प्रोटीन के साथ-साथ ओमेगा-3 का भी अच्छा स्रोत है। यह हड्डियों, हार्मोन्स और स्किन के लिए बेहद उपयोगी है। ये हार्मोनल बैलेंस और स्किन हाइड्रेशन में मदद करता है।