Hindi

कद्दू से बनाएं 5 डिलीशियस पार्टी फूड, हैलोवीन पार्टी में छा जाएंगी

Hindi

बेस्ट पंपकिन फूड आइडिया

आज हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसे Pumpkin Dishes जो आपकी Halloween Party में सबका दिल जीत लेंगे। इसे आप बहुत आसानी से बना लेंगी।

Image credits: Our own
Hindi

स्वीट डेजर्ट में पंपकिन पाई

हैलोवीन की सबसे फेमस डिश Pumpkin Pie है। मैश किए हुए कद्दू में सिनेमन, जायफल और क्रीम मिलाकर बनी यह पाई हर उम्र के लोगों को पसंद आती है। ऊपर से व्हिप्ड क्रीम डालकर ठंडी सर्व करें।

Image credits: social media
Hindi

स्पाइसी पंपकिन करी

पार्टी में देसी टच चाहिए तो Spicy Pumpkin Curry ट्राई करें। इसमें नारियल का दूध और जीरा-मसाला डालने से इसका फ्लेवर गजब का आता है। इसे बासमती राइस या बटर नान के साथ सर्व करें।

Image credits: social media
Hindi

इटालियन टच वाला पंपकिन पास्ता

क्रीमी Pumpkin Pasta Sauce में पार्मेजन चीज और हर्ब्स मिलाकर डिनर के लिए स्पेशल डिश बनाएं। नॉर्मल व्हाइट सॉस पास्ता से कहीं ज्यादा हेल्दी और रिच फ्लेवर वाला रहेगा।

Image credits: social media
Hindi

पंपकिन सूप

ठंडी रात में Pumpkin Soup एक परफेक्ट स्टार्टर है। इसमें ऑलिव ऑयल, अदरक और क्रीम डालने से इसका टेस्ट रिच और स्मूथ बन जाता है। इसमें टोस्टेड ब्रेड क्राउट या रोस्टेड सीड्स डालें।

Image credits: social media
Hindi

पंपकिन ब्रेड

पंपकिन ब्रेड, हल्का मीठा और नरम ब्रेड स्नैक टाइम के लिए परफेक्ट है। इसे नाश्ते में बटर या हनी के साथ सर्व करें। अगर चाहें तो इसमें नट्स और किशमिश मिलाकर इसे और हेल्दी बना सकती हैं।

Image credits: social media

भाई दूज पर भाई को 15 मिनट में बनाकर खिलाएं 7 इंस्टेंट मिठाई

ना गलेगी ना सूखेगी, 4 हफ्तों तक गाजर रहेगी फ्रेश, बस अपनाएं ये तरीका

न स्नैक्स न सब्जी, दिवाली पर सबको भाएंगी 5 हैदराबादी चटनी रेसिपी

मुलायम आटा फिर भी पत्थर जैसे गुलगला? रेसिपी में छुपी हैं ये 5 गलतियां