Hindi

मुलायम आटा फिर भी पत्थर जैसे गुलगला? रेसिपी में छुपी हैं ये 5 गलतियां

Hindi

गुलगुला बनाने का आसान तरीका

यूपी-बिहार में बिना गुलगुला कोई त्योहार पूरा नहीं होता है। आटा-गुड़ से बनने वाली ये मिठाई स्वाद में लवजाब होती है लेकिन कई बार मुलायम आटा होने के बाद भी गुलगुले टाइट हो जाते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मुलायम गुलगले कैसे बनाएं?

अगर आपसे भी हमेशा गुलगला पत्थर की टाइट बनते हैं तो कुकिंग स्किल्स पर सवाल उठाने की बजाय इन 5 गलतियों को सुधारें, जो ज्यादतर लोग करते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

तेल का गलत तापमान

ज्यादा गरम या ठंडा तेल गुलगुलों को बिगाड़ देता है। अगर ठंडे तेल में गुलगुले डालती है तो ये पक नहीं पाते और टाइट हो जाते हैं, जबकि ज्यादा गरम तेल में ये जलकर चिपचिपे हो सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गुलगुला तलने का तरीका

जल्दी के चक्कर में एक साथ ज्यादा गुलगुले डालने ये आपस में चिपक जाते है और फ्राई नहीं होते। जिस कारण शेप खराब होता है और ये टाइट हो जाते हैं। इसकी बजाय आप 5-7 गुलगुले एक साथ तलें।

Image credits: Pinterest
Hindi

गुलगले का आटा कैसे लगाएं?

गुलगले का बैटर अगर खराब है तो ये अच्छा नहीं बनेगा। इसके लिए आटा हमेशा मुलायम रखें। अगर ये कुछ ज्यादा गाढ़ा हो गया है तो गरम पानी या दूध से इसे पतला कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गुलगुले का आटा कैसे फेंटे?

जो लोग सोचते हैं, आटा जितनी देर फेंटेगे गुलगुला उतना सॉफ्ट बनेगा, लेकिन ऐसा नहीं है। ज्यादा फेटने से बैटर फूलेगा नही। आप फेंटने की बजाय इसे ढककर छोड़ दें, ताकि बैटर फूल जाए। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गुलगुला बनाने के टिप्स

  • तेल की आंच हमेशा मीडियम फ्लेम पर रखें
  • मुलायम गुलगुले के लिए बेकिंग सोडा यूज कर सकते हैं
  • हाथ या चम्मच गीला कर लें, ताकि बेटर चिपक नहीं
Image credits: Pinterest

एवोकाडो 15 दिन तक रहेगा फ्रेश, बस इस एक चीज से रखें दूर

हर शहर की अपनी अलग पहचान, यूपी की 10 फेमस मिठाइयों से दिवाली बनाएं खास

10 दिन तक रहे फ्रेश, पास्ता-पोहा नहीं बनाएं तेलंगाना स्पेशल सर्व पिंडी

किस खाने में कौन सा तेल करना चाहिए इस्तेमाल? टेस्ट बढ़ाने का जानें सिंपल फॉर्मुला