मुलायम आटा फिर भी पत्थर जैसे गुलगला? रेसिपी में छुपी हैं ये 5 गलतियां
Food Oct 15 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
गुलगुला बनाने का आसान तरीका
यूपी-बिहार में बिना गुलगुला कोई त्योहार पूरा नहीं होता है। आटा-गुड़ से बनने वाली ये मिठाई स्वाद में लवजाब होती है लेकिन कई बार मुलायम आटा होने के बाद भी गुलगुले टाइट हो जाते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मुलायम गुलगले कैसे बनाएं?
अगर आपसे भी हमेशा गुलगला पत्थर की टाइट बनते हैं तो कुकिंग स्किल्स पर सवाल उठाने की बजाय इन 5 गलतियों को सुधारें, जो ज्यादतर लोग करते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
तेल का गलत तापमान
ज्यादा गरम या ठंडा तेल गुलगुलों को बिगाड़ देता है। अगर ठंडे तेल में गुलगुले डालती है तो ये पक नहीं पाते और टाइट हो जाते हैं, जबकि ज्यादा गरम तेल में ये जलकर चिपचिपे हो सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गुलगुला तलने का तरीका
जल्दी के चक्कर में एक साथ ज्यादा गुलगुले डालने ये आपस में चिपक जाते है और फ्राई नहीं होते। जिस कारण शेप खराब होता है और ये टाइट हो जाते हैं। इसकी बजाय आप 5-7 गुलगुले एक साथ तलें।
Image credits: Pinterest
Hindi
गुलगले का आटा कैसे लगाएं?
गुलगले का बैटर अगर खराब है तो ये अच्छा नहीं बनेगा। इसके लिए आटा हमेशा मुलायम रखें। अगर ये कुछ ज्यादा गाढ़ा हो गया है तो गरम पानी या दूध से इसे पतला कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गुलगुले का आटा कैसे फेंटे?
जो लोग सोचते हैं, आटा जितनी देर फेंटेगे गुलगुला उतना सॉफ्ट बनेगा, लेकिन ऐसा नहीं है। ज्यादा फेटने से बैटर फूलेगा नही। आप फेंटने की बजाय इसे ढककर छोड़ दें, ताकि बैटर फूल जाए।