Hindi

10 दिन तक रहे फ्रेश, पास्ता-पोहा नहीं बनाएं तेलंगाना स्पेशल सर्व पिंडी

Hindi

तेलंगाना स्पेशल सर्वपिंडी रेसिपी

नाश्ते को लेकर अक्सर कन्फ्यूजन रहती है कि ऐसा क्या बनाएं, जो कई दिनों तक चलें और खराब भी न हो। आप भी पास्ता, सैंडविच से बोर हो गए हैं तो ट्राई करें तेलंगाना की डिश सर्वपिंडी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्वाद में लाजवाब सर्वपिंडी

टेस्ट में कुरकरी और नमकीन टेस्ट में बनने वाली ये डिश चावल के आटे से बनाई जाती है। खास बाते है कि इसे हाथ से मथा जाता है। आप भी कुछ नया करना चाह रहे हैं तो ये डिश चुन सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सर्वपिंडी बनाने के लिए सामान

  • आधा किलो चावल का आटा
  • 3-4 चार कटे हुए प्याज
  • लाल मिसी मिर्च
  • पालक के कटे हुए छोटे-छोटे पत्ते
  • 2 चम्मच सफेद तिल
  • नमक स्वादानुसार
Image credits: Pinterest
Hindi

सर्वपिंडी कैसे बनाएं ?

चावल के आटे में प्याज, मिर्ची पाउडर, सफेद तिल, पालक के कटे पत्ते और नमक मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें और पानी लगाकर आटा जैसा डो तैयार करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सर्वपिंडी बनाने का तरीका

अब केक सेट करने वाला गोल बाउल लें। उसमें बटर या घी अच्छे से लगाएं और अब थोड़ा सा आटा लेकर हल्के हाथों से दबाएं जबतक ये सतह पर फैल नहीं जाता। ये बिल्कुल गोले का आकार जैसा लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

सर्वपिंडी रेसिपी

जब ये गोल शेप में आ जाए तो बीच में छोटे-छोटे छेद कर घी डालें और ऊपर भी थोड़ा घी लगाएं। अब उसी बर्तन को गैस पर रखें और लो फ्लेम पर 5-7 मिनट तक स्टीम होने दें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सर्वपिंडी कैसे बनाई जाती है?

भाप में पकने से ये कुरकुरी हो जाती है। आप दोनों तरफ पलटकर देखें ये पक गई है तो गैस बंद कर ठंडा होने के लिए छोड़ दें। कुछ समय एयर टाइट कंटेनर पर 5-10 दिन के लिए स्टोर करें।

Image credits: Pinterest

किस खाने में कौन सा तेल करना चाहिए इस्तेमाल? टेस्ट बढ़ाने का जानें सिंपल फॉर्मुला

चाय संग ये 6 स्नैक्स खाने से तुरंत बचें, डॉक्टर भी देते हैं चेतावनी

Navratri में कद्दू से मिलेगा सुपर पावर, बनाएं 6 टेस्टी डिश

प्रोटीन रिच कुट्टू आटा बनता है फलों के बीज से, नवरात्रि में बनाएं 6 स्वादिष्ट रेसिपी