प्रोटीना का खजाना है कुट्टू आटा, नवरात्रि में बनाएं 6 स्वादिष्ट रेसिपी
Food Sep 18 2025
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:Freepik
Hindi
प्रोटीन और न्यूट्रीएंट्स का खजाना कुट्टू आटा
100 ग्राम कुट्टू आटे में कैलोरी
343 कैलोरी
13.3 ग्राम प्रोटीन
71.5 ग्राम कार्बोहाइड्रेट
10 ग्राम फाइबर
0 ग्राम शुगर
Image credits: Freepik
Hindi
ग्लूटेन फ्री कुट्टू बनता है बीजों से
व्रत में खाया जाने वाला कुट्टू पहाड़ों में ज्यादा उगता है। कजाकिस्तान में इसकी खेती सबसे ज्यादा होती है। ग्लूटेन फ्री कुट्टू आटा फलों के बीज को पीसकर बनाया जाता है।
Image credits: Freepik
Hindi
नवरात्रि में बनाएं कुट्टू आटा पूड़ी
नवरात्रि में आप आलू की सब्जी के साथ कुट्टू के आटे की पूड़ी बना सकती हैं। आटे में उबली आलू को मैश करके भी स्वादिष्ट पूड़ी बनाई जा सकती है।
Image credits: Social media
Hindi
कुट्टू के परांठे
अगर व्रत में फ्राइ़ड पूड़ी खाने का मन नहीं है तो आप कुट्टू के परांठे भी खा सकते हैं, जो कि कम तेल में बन जाते हैं।
Image credits: Social media
Hindi
कुट्टू की पकौड़ी बनेंगी स्वादिष्ट
कुट्टू की पकौड़ी को भी को आलू, हरी कटी धनिया, मूंगफली के मैश दानों के साथ मिलाकर बनाया जा सकता है।
Image credits: Social media
Hindi
कुट्टू के दही वड़े
कुट्टू की पकौड़ियों को दही और इमली की खट्टी मीठी चटनी के साथ मिलाकर स्वादिष्ट दही वड़े तैयार करें। इसे मुंह का स्वाद दोगुना बढ़ जाएगा।
Image credits: Social media
Hindi
कुट्टू से बनाएं चीला
कुट्टू के आटे में पानी मिलाकर घोल तैयार करें। अब इसमें सेंधा नमक, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर मिलाकर चीला बनाएं। हरी चटनी संग खाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
कुट्टू का मीठा हलवा
कुट्टू का मीठा हलवा आप नवरात्रि में स्वीट डिश के रूप में बना सकते हैं। इसमें अपनी पसंद के ड्राय फ्रूट्स मिलाएं।