Hindi

प्रोटीना का खजाना है कुट्टू आटा, नवरात्रि में बनाएं 6 स्वादिष्ट रेसिपी

Hindi

प्रोटीन और न्यूट्रीएंट्स का खजाना कुट्टू आटा

100 ग्राम कुट्टू आटे में कैलोरी

  • 343 कैलोरी
  • 13.3 ग्राम प्रोटीन
  • 71.5 ग्राम कार्बोहाइड्रेट
  • 10 ग्राम फाइबर
  • 0 ग्राम शुगर
Image credits: Freepik
Hindi

ग्लूटेन फ्री कुट्टू बनता है बीजों से

व्रत में खाया जाने वाला कुट्टू पहाड़ों में ज्यादा उगता है। कजाकिस्तान में इसकी खेती सबसे ज्यादा होती है। ग्लूटेन फ्री कुट्टू आटा फलों के बीज को पीसकर बनाया जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

नवरात्रि में बनाएं कुट्टू आटा पूड़ी

नवरात्रि में आप आलू की सब्जी के साथ कुट्टू के आटे की पूड़ी बना सकती हैं। आटे में उबली आलू को मैश करके भी स्वादिष्ट पूड़ी बनाई जा सकती है।

Image credits: Social media
Hindi

कुट्टू के परांठे

अगर व्रत में फ्राइ़ड पूड़ी खाने का मन नहीं है तो आप कुट्टू के परांठे भी खा सकते हैं, जो कि कम तेल में बन जाते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

कुट्टू की पकौड़ी बनेंगी स्वादिष्ट

कुट्टू की पकौड़ी को भी को आलू, हरी कटी धनिया, मूंगफली के मैश दानों के साथ मिलाकर बनाया जा सकता है। 

Image credits: Social media
Hindi

कुट्टू के दही वड़े

कुट्टू की पकौड़ियों को दही और इमली की खट्टी मीठी चटनी के साथ मिलाकर स्वादिष्ट दही वड़े तैयार करें। इसे मुंह का स्वाद दोगुना बढ़ जाएगा। 

Image credits: Social media
Hindi

कुट्टू से बनाएं चीला

कुट्टू के आटे में पानी मिलाकर घोल तैयार करें। अब इसमें सेंधा नमक, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर मिलाकर चीला बनाएं। हरी चटनी संग खाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

कुट्टू का मीठा हलवा

कुट्टू का मीठा हलवा आप नवरात्रि में स्वीट डिश के रूप में बना सकते हैं। इसमें अपनी पसंद के ड्राय फ्रूट्स मिलाएं।

Image credits: pinterest

15 मिनट में बनाएं Cheese ! दूध और 10 रुपए वाला सफेद पाउडर करेगा कमाल

बिना शक्कर और गुड़ के भी पिएं मीठी चाय, जानें 5 हेल्दी स्वीटनर

नेपाली मोमो ही नहीं ये 7 डिश भी है फेमस, जाएं तो एक बार जरूर चखें

जन्माष्टमी पर माखन बनाते वक्त न करें ये 6 गलतियां, नहीं बनेगी सॉफ्ट