Hindi

नेपाली मोमो ही नहीं ये 7 डिश भी है फेमस, जाएं तो एक बार जरूर चखें

Hindi

दाल भात

नेपाल का सबसे कॉमन और ट्रेडिशनल खाना है। इसमें चावल और दाल के साथ सब्जियां, अचार और कभी-कभी मांस भी परोसा जाता है। यह नेपाल का स्टेपल फूड है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सेल रोटी

एक ट्रेडिशनल नेपाली मिठाई है जो चावल के आटे से बने डोनट जैसी रोटी होती है। त्योहारों और खास मौकों पर इसे जरूर बनाया जाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

गुन्द्रुक

हरी पत्तेदार सब्जियों को सुखाकर और फर्मेंट करके बनाई गई डिश। इसे सूप या करी की तरह परोसा जाता है और यह नेपाली फूड का अहम हिस्सा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

योमारी

यह खासकर काठमांडू घाटी का लोकप्रिय मीठाई है। चावल के आटे से बनी डम्पलिंग में गुड़ और तिल की स्टफिंग होती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

चटामरी

इसे नेपाली पिज्जा भी कहा जाता है। यह चावल के आटे से बनी पतली रोटी होती है जिस पर मांस, अंडा और सब्जियों की टॉपिंग की जाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

थुक्पा

तिब्बती स्टाइल वाली एक हॉट नूडल सूप डिश। ठंडी जगहों में यह बहुत पसंद की जाती है और इसमें सब्जियां और मांस दोनों डालकर बनाया जाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ढिडो

मक्का, बाजरा या कुट्टू के आटे से बनी डिश। यह नेपाली गांवों में पारंपरिक डिश है और दाल-सब्जी के साथ इसे परोसी जाती है।

Image credits: Pinterest

जन्माष्टमी पर माखन बनाते वक्त न करें ये 6 गलतियां, नहीं बनेगी सॉफ्ट

जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को लगाएं धनिया पंजीरी का भोग, देखें रेसिपी

Usefull Kitchen Tips: 10 किचन हैक्स जो किचन का काम बना देंगे सुपर ईजी

बैटर में छिपा है सॉफ्ट इडली का राज, आप भी तो नहीं कर रहे ये 7 गलतियां?