सॉफ्ट इडली का राज बैटर में छिपा है, आप भी तो नहीं कर रहे ये 7 गलतियां?
Food Aug 08 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Gemini
Hindi
गलत अनुपात में चावल और उड़द दाल लेना
इडली बैटर बनाने के लिए सही अनुपात जरूरी है। आमतौर पर 3:1 या 4:1 (चावल:दाल) का अनुपात सबसे बेहतर रहता है। ज्यादा चावल या कम दाल से बैटर फर्म नहीं होता और इडली सख्त बनती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
दाल को अच्छी तरह न पीसना
उड़द दाल को जितना स्मूद और फाइन पीसेंगे, उतना ही बैटर में फेरेमेंटेशन बेहतर होगा। मोटा पीसा गया बैटर इडली को हार्ड बना देता है। इसमें थोड़ा पानी डालकर ग्राइंड करें ताकि क्रीमी हो।
Image credits: Pinterest
Hindi
बैटर में नमक फेरेमेंटेशन से पहले डालना
कुछ लोग बैटर बनाते ही उसमें नमक डाल देते हैं, जिससे फेरेमेंटेशन की प्रक्रिया धीमी हो जाती है। बेहतर है कि नमक को फेरेमेंटेशन के बाद मिलाएं, ताकि बैटर अच्छे से फूल सके।
Image credits: social media
Hindi
बैटर को बार-बार चलाना या हिलाना
फेरेमेंटेशन के बाद बैटर को बार-बार हिलाना उसकी हवा निकाल देता है, जिससे इडली स्पंजी नहीं बनती। बैटर को हल्के हाथों से ही मिक्स करें।
Image credits: social media
Hindi
पुराने या बिना फेरेमेंट किया बैटर इस्तेमाल करना
अगर बैटर पूरी तरह फेरेमेंट नहीं हुआ है तो इडली कभी सॉफ्ट नहीं बनेगी। बैटर को तब तक फुलने दें जब तक उसकी मात्रा लगभग दोगुनी न हो जाए।
Image credits: Pinterest
Hindi
बैटर को गर्म या ठंडी जगह पर रखना
फरेमेंटेशन के लिए बैटर को न बहुत ठंडी और न ही गर्म जगह पर रखें। ठंडी जगह पर बैटर फेरेमेंट नहीं होगा और गर्म जगह पर खट्टा हो सकता है। 8–12 घंटे तक कमरे के सामान्य तापमान पर रखें।