Hindi

सॉफ्ट इडली का राज बैटर में छिपा है, आप भी तो नहीं कर रहे ये 7 गलतियां?

Hindi

गलत अनुपात में चावल और उड़द दाल लेना

इडली बैटर बनाने के लिए सही अनुपात जरूरी है। आमतौर पर 3:1 या 4:1 (चावल:दाल) का अनुपात सबसे बेहतर रहता है। ज्यादा चावल या कम दाल से बैटर फर्म नहीं होता और इडली सख्त बनती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

दाल को अच्छी तरह न पीसना

उड़द दाल को जितना स्मूद और फाइन पीसेंगे, उतना ही बैटर में फेरेमेंटेशन बेहतर होगा। मोटा पीसा गया बैटर इडली को हार्ड बना देता है। इसमें थोड़ा पानी डालकर ग्राइंड करें ताकि क्रीमी हो।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैटर में नमक फेरेमेंटेशन से पहले डालना

कुछ लोग बैटर बनाते ही उसमें नमक डाल देते हैं, जिससे फेरेमेंटेशन की प्रक्रिया धीमी हो जाती है। बेहतर है कि नमक को फेरेमेंटेशन के बाद मिलाएं, ताकि बैटर अच्छे से फूल सके।

Image credits: social media
Hindi

बैटर को बार-बार चलाना या हिलाना

फेरेमेंटेशन के बाद बैटर को बार-बार हिलाना उसकी हवा निकाल देता है, जिससे इडली स्पंजी नहीं बनती। बैटर को हल्के हाथों से ही मिक्स करें।

Image credits: social media
Hindi

पुराने या बिना फेरेमेंट किया बैटर इस्तेमाल करना

अगर बैटर पूरी तरह फेरेमेंट नहीं हुआ है तो इडली कभी सॉफ्ट नहीं बनेगी। बैटर को तब तक फुलने दें जब तक उसकी मात्रा लगभग दोगुनी न हो जाए।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैटर को गर्म या ठंडी जगह पर रखना

फरेमेंटेशन के लिए बैटर को न बहुत ठंडी और न ही गर्म जगह पर रखें। ठंडी जगह पर बैटर फेरेमेंट नहीं होगा और गर्म जगह पर खट्टा हो सकता है। 8–12 घंटे तक कमरे के सामान्य तापमान पर रखें।

Image credits: Pinterest

बीच से कच्ची मालपुआ? ये 7 गलतियां छोड़ दीजिए, फिर देखिए कमाल!

सूखी सब्जी में तेज हो गया नमक, तो इन 6 टिप्स से करें टेस्ट बैलेंस

7 मिनट के एफर्ट से बनाएं स्पंजी रसगुल्ला, कभी फेल नहीं होगी ये रेसिपी

न फंगस, न बदबू! स्प्राउट्स बनाने का सबसे आसान और क्लीन तरीका