Hindi

बीच से कच्ची मालपुआ? ये 7 गलतियां छोड़ दीजिए, फिर देखिए कमाल!

Hindi

गलत बैटर का अनुपात न रखें

मैदा, दूध और चीनी का अनुपात सही न होने पर मालपुआ न तो फूलेगा और न ही कुरकुरा बनेगा। बैटर न ज्यादा पतला हो और न ही बहुत गाढ़ा।

Image credits: Pinterest
Hindi

बिना फर्मेंट किए तुरंत न तलें

बैटर को 30 मिनट से 1 घंटे तक जरूर रखें ताकि वह थोड़ा फर्मेंट हो जाए, इससे मालपुए नरम और अंदर से अच्छे पकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ठंडे या बहुत तेज तेल में न तलें

तेल का तापमान सही होना चाहिए, मध्यम आंच पर मालपुए को तलें, नहीं तो बाहर से कुरकुरे लेकिन अंदर से कच्चे रह जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

चाशनी में ज्यादा देर तक न रखें

मालपुए को गरम चाशनी में 30 सेकंड से ज्यादा न डुबोएं, नहीं तो वे नरम हो जाएंगे और कुरकुरापन खत्म हो जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैटर में सूजी या केले का ज्यादा प्रयोग न करें

कई लोग कुरकुरेपन के लिए सूजी या softness के लिए केला मिलाते हैं, लेकिन इनकी मात्रा संतुलित न हो तो मालपुआ भारी और बीच से कच्चा रह सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

एक बार में ज्यादा न तलें

कढ़ाही में एक साथ बहुत सारे मालपुए न डालें। इससे तेल का तापमान गिरता है और मालपुए ठीक से नहीं पकते।

Image credits: Pinterest
Hindi

चीनी की मात्रा संतुलित रखें

बैटर या चाशनी में चीनी ज्यादा होने से मालपुआ जल्दी जलता है और स्वाद भी बिगड़ सकता है।

Image credits: freepik

सूखी सब्जी में तेज हो गया नमक, तो इन 6 टिप्स से करें टेस्ट बैलेंस

7 मिनट के एफर्ट से बनाएं स्पंजी रसगुल्ला, कभी फेल नहीं होगी ये रेसिपी

न फंगस, न बदबू! स्प्राउट्स बनाने का सबसे आसान और क्लीन तरीका

मूंग दाल पकौड़ा बनेंगे कम ऑयली और क्रिस्पी, अपनाएं सिंपल 7 टिप्स