Hindi

मूंग दाल पकौड़ा बनेंगे कम ऑयली और क्रिस्पी, अपनाएं सिंपल 7 टिप्स

Hindi

बिना पानी डाले पीसे मूंग दाल

मूंग दाल को रातभर भिगोने के बाद बिना पानी मिलाएं मिक्सी में दाल पीसे। ऐसा करने से दाल ज्यादा पतली नहीं होती और पकौड़े क्रिस्पी बनते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

दाल को अच्छी तरह से फेंटे

क्रिस्पी मूंग पकौड़ा बनाने के लिए जरूरी है कि आप दाल को अच्छी तरीके से हाथों से फेंटे। पानी में दाल डालकर आप चेक कर लें। फिटी दाल पानी में तैरेगी।

Image credits: social media
Hindi

बैटर में डाले बेकिंग सोडा

आप मूंग दाल बैटर में चुटकीभर बेकिंग सोडा जरूर मिलाएं। ऐसा करने से पकौड़ी का कुरकुरापन बढ़ जाएगा। 

Image credits: freepik
Hindi

बैटर में एड करें थोड़ा तेल

मूंग पकौड़ी का कुरकुरापन बढ़ाने के लिए आप बैटर में थोड़ा तेल एड कर दें। करीब एक चम्मच तेल एड करने से पकौड़ियां तेल कम अब्जॉर्ब करेंगी।

Image credits: Getty
Hindi

पकौड़ियों में मिलाएं चावल आटा

आप मूंग पकौड़ी का कुरकुरापन बढ़ाने के लिए थोड़ा सा चावल आटा मिलाएं। इससे भी पकौड़े में क्रिस्पी और टेस्टी बनेंगे।  

Image credits: Pinterest
Hindi

पकौड़ियों में डाले प्याज

आप मूंग की पकौड़ियां स्वादिष्ट बनाने के लिए उसमें महीन प्याज काटकर डाल सकती हैं। इससे पकौड़ी का स्वाद बढ़ जाएगा। 

Image credits: Freepik
Hindi

हाई से लो फ्लेम में तले पकौड़ियां

पकौड़ियों को तलने के लिए कढ़ाई का तेल पहले हाई फ्लेम रखें और पकौड़ियां डालने के बाद लो कर दें। ऐसा करने से पकौड़ियां कुरकुरी बनेंगी।  

Image credits: social media

Poha Veggie Chilla: नहीं रहेंगे टिफिन के पीछे रोते! पोहा चीला खाकर बच्चे कहेंगे- और दो!

नहीं खलेगी सांभर की कमी, इडली-डोसा के लिए झटपट बनाएं खीरे की चटनी

15 मिनट में बनाएं पनीर पसंदा, होटल जैसा स्वाद अब घर पर!

बारिश का मजा होगा दोगुना, ट्राई करें देसी इंडियन मसाला मैकरोनी रेसिपी