Hindi

बारिश का मजा होगा दोगुना, ट्राई करें देसी इंडियन मसाला मैकरोनी रेसिपी

Hindi

सामग्री (Ingredients):

  • मैकरोनी – 1 कप
  • प्याज – 1 बारीक कटा हुआ
  • टमाटर – 1 मध्यम
  • शिमला मिर्च – 1/2
  • उबली मटर
  • अदरक-लहसुन पेस्ट
  • लाल मिर्च पाउडर
  • हल्दी
  • गरम मसाला
  • टोमैटो सॉस
  • नमक
  • तेल
  • हरा धनिया
Image credits: Pinterest
Hindi

मैकरोनी उबालना:

एक बर्तन में पानी गर्म करें, उसमें थोड़ा नमक और तेल डालें। फिर मैकरोनी डालकर 6–7 मिनट तक उबालें जब तक वो नरम न हो जाए। फिर छान लें और ठंडे पानी में डालकर अलग रख दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

तड़का लगाना शुरू करें:

कड़ाही में तेल गर्म करें। उसमें सबसे पहले अदरक-लहसुन पेस्ट डालें और हल्का भूनें। फिर बारीक कटे प्याज डालें और सुनहरा होने तक भूनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

देसी मसाला मैकरोनी

इस बार चीज या मैगी स्टाइल में नहीं, बल्कि बनाएं देसी स्टाइल में मैकरोनी की शानदार रेसिपी। बच्चे से लेकर बड़े हर कोई मांगकर खाएंगे।

Credits: Instagram (spoonsofdilli)
Hindi

टमाटर और मसाले डालें:

अब इसमें कद्दूकस किया हुआ टमाटर, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर 2-3 मिनट तक पकाएं जब तक टमाटर नरम हो जाए और मसाला अच्छे से भुन जाए।

Image credits: Pinterest
Hindi

सब्जियां मिलाएं:

अब इसमें शिमला मिर्च और उबली हुई मटर डालें। आप चाहें तो गाजर या स्वीट कॉर्न भी डाल सकते हैं। इन्हें हल्का क्रंची रखें ताकि टेक्सचर अच्छा लगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

उबली मैकरोनी डालें:

अब उबली हुई मैकरोनी को मसाले में डालें और अच्छे से मिक्स करें ताकि हर टुकड़ा मसाले में लिपट जाए।

Image credits: Pinterest
Hindi

देसी ट्विस्ट दें:

अब टोमैटो सॉस और गरम मसाला डालें। अगर ज्यादा चटपटा चाहिए तो थोड़ा चिली सॉस या सोया सॉस भी मिला सकते हैं। 2 मिनट तक चलाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गार्निश और सर्विंग

तैयार मैकरोनी को हरे धनिए से गार्निश करें और गर्मा-गर्म चाय या कोल्ड ड्रिंक के साथ सर्व करें।

Image credits: Pinterest

बरसात में पकौड़ा खाकर हो चुके हैं बोर, तो झटपट बनाये क्रिस्पी मंचूरियन

बिना शक्कर क्रीम के बनाएं मैंगो आइक्रीम, बच्चों के लिए टेस्टी के साथ हेल्दी ट्रीट

मोहीतो में ऐड करें पल्स का ट्विस्ट, टैंगी फ्लेवर सबको आएगा पसंद

नहीं भिगोना पड़ेगा 2 दिन चावल, सावन में बिना टूटे 7 टिप्स से बनाएं क्रिस्पी अनरसा