बरसात में पकौड़ा खाकर हो चुके हैं बोर, तो झटपट बनाये क्रिस्पी मंचूरियन
Food Jul 22 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
आवश्यक सामग्री (Ingredients):
कद्दूकस की हुई सब्जियां – गाजर, पत्ता गोभी, शिमला मिर्च (1 कप)
मैदा– 3 बड़े चम्मच
कॉर्नफ्लोर – 2 बड़े चम्मच
अदरक-लहसुन पेस्ट
सोया सॉस, टॉमैटो सॉस, चिली सॉस
काली मिर्च, नमक
तेल
Image credits: Pinterest
Hindi
सब्जियों को मिलाएं और बाइंड करें
कद्दूकस की हुई सब्जियों में नमक डालें और 2 मिनट रखें। फिर मैदा, कॉर्नफ्लोर, अदरक-लहसुन पेस्ट डालकर मिक्स करें। जरूरत हो तो थोड़ा पानी डालें ताकि टिक्की जैसा मिश्रण बन जाए।
Image credits: Pinterest
Hindi
मंचूरियन बॉल्स बनाएं
तैयार मिश्रण से छोटे-छोटे बॉल्स बनाएं और मध्यम आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
झटपट सॉस तैयार करें
एक पैन में 1 चम्मच तेल गर्म करें। अदरक-लहसुन पेस्ट डालें, फिर सोया सॉस, टॉमैटो सॉस और चिली सॉस मिलाएं। थोड़ा पानी मिलाकर ग्रेवी जैसा बनाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
तड़का ट्विस्ट
सॉस में थोड़ा सा सिरका और काली मिर्च डालें, जिससे उसका स्वाद और पर्फेक्ट बन जाए।
Image credits: Pinterest
Hindi
मंचूरियन बॉल्स को सॉस में मिलाएं
फ्राई किए हुए मंचूरियन बॉल्स को इस सॉस में डालें और 2-3 मिनट धीमी आंच पर पकाएं ताकि बॉल्स सॉस को अच्छे से सोख लें।
Image credits: Pinterest
Hindi
सर्व करने का तरीका
गर्मागर्म मंचूरियन को हरा प्याज (spring onion) और तिल (sesame seeds) से गार्निश करें। साथ में फ्राइड राइस या नूडल्स परोसें।
Image credits: Pinterest
Hindi
टिप्स फॉर क्रिस्पीनेस
सब्जियों में पानी ज्यादा न डालें, नहीं तो बॉल्स टूट सकते हैं।
बॉल्स को मीडियम आंच पर ही फ्राई करें, ताकि बाहर से कुरकुरे और अंदर से सॉफ्ट रहें।
सॉस में ज्यादा देर तक न पकाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बारिश का मजा होगो दोगुना मंचूरियन के साथ
मंचूरियन खाना बच्चों से लेकर बड़े तक हर किसी को पसंद होता है, ऐसे में मानसून के लिए पकौड़ा नहीं झटपट बनाएं चाइनीज मंचूरियन जो बारिश को बनाएगा और ज्यादा स्पेशल।