Hindi

सावन में झटपट बिना चावल भिगोए बन जाएंगे अनरसा, ट्राई करें 5 टिप्स

Hindi

सावन के महीने में बनाएं अनरसा

सावन में उत्तर भारत के ज्यादातर घरों में अनरसा बनाया जाता है। चावल से बनने वाली यह स्वीट डिश मेहनत से बनकर तैयार होती है क्योंकि क्योंकि चावल को दो दिन तक पानी में भिगोना पड़ता है।

Image credits: pinterest
Hindi

बिना चावल भिगोए बनाएं अनरसा

आप बिना चावल भिगोए स्वादिष्ट अनरसा बना सकती हैं। इसके लिए आपको चावल के आटे की जरूरत पड़ेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

मिलाएं थोड़ा दही

चावल के आटे में आपको 2 चम्मच दही मिलाना पड़ेगा ताकि उसमे खट्टापन आ जाए। चावल को 2 दिनों तक भिगोने उसमें खट्टापन आ जाता है जोकि आप दही से भी ला सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

थोड़ा मैदा जरूर मिलाएं

अगर आपने अनरसा बनाने के लिए 2 कप चावल का आटा लिया है तो उसमें आधा कप के करीब मैदा जरूर मिलाएं, ऐसा करने से अनरसा की बाइंडिंग अच्छी बनती है। वो टूटते नहीं है और क्रिस्पी लगते हैं।

Image credits: social media
Hindi

आटे में एड करें चुटकीभर नमक

अनरसा का डो या आटा तैयार करते समय उसमें चुटकीभर नमक एड करना न भूलें। इससे अनरसे की मिठास बैलेंस लगेगी। 

Image credits: Social Media
Hindi

मीडियम आंच में पकाएं अनरसा

अनरसा पकाने के लिए मीडियम आंच का इस्तेमाल करें। ज्यादा या कम आंच में अनरसा पकाने पर या तो अनरसा ज्यादा क्रिस्पी बाहर से हो जाएंगे या फिर उनमें तेल भर जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

जरूर एड करें तिल

अनारसा को गोल या फ्लैट शेप देने के बाद उसमें तिल लगाना न भूलें। तिल लगाने से अनरसे का स्वाद बढ़ जाता है और वो क्रिस्पी लगते हैं। 

Image credits: social media

उफ्फ! बिना नारियल के बनी ये ग्रीन चटनी, एक बार खाओगे तो रोज बनाओगे

भाप में पकेगा स्वादिष्ट कुलचा, बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को आएगा खूब पसंद

मसाला या भुजिया नहीं, इस बार भिंडी में लाएं अचारी स्वाद देखें रेसिपी

रिच प्रोटीन से मिलेगी ताकत, ब्रेड पकौड़ा और सैंडविच का ये कॉम्बिनेशन करें ट्राई