उफ्फ! बिना नारियल के बनी ये ग्रीन चटनी, एक बार खाओगे तो रोज बनाओगे
Food Jul 20 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:gemini
Hindi
सामग्री (Ingredients)
प्याज
मूंगफली
1 टेबलस्पून फूटे हुए भुने चने
2-3 हरी मिर्च
6-8 करी पत्ते
धनिया पत्ता
पुदीना पत्ता
स्वादानुसार नमक
पानी
तड़के के लिए
सरसों के दाने
1 सूखी लाल मिर्च
4-5 करी पत्ते
1 टीस्पून तेल
Image credits: gemini
Hindi
सभी सामग्री तैयार करें
प्याज, हरी मिर्च, धनिया, पुदीना, करी पत्ता को काट लें। मूंगफली और चना पहले से भुने हुए हों तो अच्छा है।
Image credits: gemini
Hindi
सभी चीजों को भून लें
पैन में तेल डालकर, प्याज, हरी मिर्च, चने, मूंगफली, करी पत्ता, अदरक डालकर हल्का भून लें, फिर धनिया, पुदीना और नमक के साथ सभी को मिक्सर जार में डालकर चिकना पीस लें।
Image credits: gemini
Hindi
इडली-डोसा के लिए हरी चटनी
घर पर अगर नारियल नहीं है कोई बात नहीं इडली डोसा के लिए हम लेकर आए हैं शानदार चटनी की रेसिपी, जो आप एक बार खाएंगे, तो बार-बार खाने का दिल करेगा।
Credits: Instagram (thefoodiequila)
Hindi
थोड़ा पानी मिलाएं
सारी सामग्री को पीसने के लिए थोड़ा पानी डालें। जरूरत लगे तो थोड़ा और डाल सकते हैं।
Image credits: gemini
Hindi
सभी को अच्छे से पीस लें
सारी सामग्री को एकसार पीस लें जब तक स्मूद टेक्सचर ना आ जाए। तैयार चटनी को एक बाउल में निकालें।
Image credits: gemini
Hindi
तड़के की तैयारी करें
एक छोटा तड़का पैन लें, उसमें तेल गरम करें। फिर उसमें सरसों के दाने डालें। जैसे ही सरसों चटकने लगे, लाल मिर्च और करी पत्ता डालें और 10 सेकंड भूनें।
Image credits: gemini
Hindi
चटनी पर तड़का डालकर सर्व करें
तैयार तड़के को चटनी पर डाल दें और अच्छे से मिलाएं। आपकी बिना नारियल वाली स्वादिष्ट ग्रीन चटनी तैयार है! इसे इडली, डोसा, उत्तपम, पराठा या स्नैक्स के साथ परोसें।
Image credits: gemini
Hindi
टिप्स (Tips)
मूंगफली को हल्का भून लें तो स्वाद और भी बढ़ जाएगा।
पुदीना ज्यादा न डालें, नहीं तो चटनी कड़वी हो सकती है।