Hindi

भाप में पकेगा कुलचा, बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को आएगा खूब पसंद

Hindi

कुलचा के लिए मैदा गूंथ लें

कुलचा बनाने के लिए 2 कप मैदा 1/2 छोटा चम्मच नमक, 2 बड़े चम्मच तेल, 1 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर. 4 चम्मच दही मिलाकर आटा गूंथ लें। 

Image credits: socail media
Hindi

1 घंटे के लिए आटा रेस्ट पर छोड़ दें

फिर आटे में तेल लगाकर कुछ देर गूंथे और करीब 1 घंटे के लिए आटा रेस्ट करने छोड़ दें। आटे को ढकना न भूलें। 

Image credits: socail media
Hindi

तैयार करें कुलचे की फिलिंग

1/2 कप उबले मैश आलू, 200 ग्राम पनीर, थोड़ा कटा हरा धनिया, 2 बड़े चम्मच कटा हुआ अदरक, कटी हुई हरी मिर्च, थोड़ा भुना जीरा, कुटा हुआ हरा धनिया, नमक और थोड़ी लाल मिर्च पाउडर मिलाएं। 

Image credits: socail media
Hindi

कुलचे में करें फिलिंग

1 घंटे बाद आटे के बॉल बना लें और फिर कुलचे में आलू-पनीर की फिलिंग करें। आपको हल्के हाथों से इन्हें बेलना है। ऊपर से धनिया लगाना न भूलें।

Image credits: socail media
Hindi

तवे में पानी डालकर पकाएं कुचला

तवे में कुलचा डालने से पहले किनारे पर आधा गिलास पानी डाल दें और कुलचे को सेंटर में डाल दें। फिर लिड से तवा को ढक दें। 

Image credits: socail media
Hindi

कुलचे में लगाएं हल्का घी

भाप में कुलचे को अलट-पलट कर अच्छी तरह से पका लें। फिर हल्का घी दोनों  तरफ लगा दें।  

Image credits: socail media
Hindi

खाएं छोले के साथ

आलू-पनीर के भाप वाले कुलचे को छोले की सब्जी के साथ खाया जा सकता है। आप भी कम तेल या घी में परांठा तैयार करके देखें।

Image credits: social media

मसाला या भुजिया नहीं, इस बार भिंडी में लाएं अचारी स्वाद देखें रेसिपी

रिच प्रोटीन से मिलेगी ताकत, ब्रेड पकौड़ा और सैंडविच का ये कॉम्बिनेशन करें ट्राई

5k की जगह बस 500 में! मोना सिंह का देसी प्रोटीन पाउडर इंटरनेट पर वायरल

American Breakfast: अमेरिका में आखिर नाश्ते में क्या खाते हैं लोग?