मसाला या भुजिया नहीं, इस बार भिंडी में लाएं अचारी स्वाद देखें रेसिपी
Food Jul 18 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
आवश्यक सामग्री:
250 ग्राम भिंडी
1 छोटा चम्मच सौंफ
1/2 छोटा चम्मच कलौंजी
1/2 छोटा चम्मच मेथी दाना
1/2 छोटा चम्मच सरसों दाना
धनिया पाउडर
हल्दी
लाल मिर्च पाउडर
आमचूर पाउडर
सरसों का तेल
नमक स्वादानुसार
Image credits: Pinterest
Hindi
सबसे पहले तैयार करें मसालेदार अचारी तड़का
कढ़ाही में सरसों का तेल गर्म करें। जब धुआं निकलने लगे तब इसमें सौंफ, कलौंजी, मेथी दाना और सरसों दाना डालें। धीमी आंच पर हल्का भूनें जब तक मसाले चटकने न लगें।
Image credits: Pinterest
Hindi
अब डालें सूखे मसाले
अब इसमें हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर कुछ सेकंड चलाएं ताकि मसाले जलें नहीं।
Image credits: Pinterest
Hindi
अचारी भिंडी के बारे में
मसाला भिंडी और कुरकुरी भिंडी खाकर हो चुके हैं बोर तो आज आपके साथ शेयर करेंगे मास्टर शेफ पंकज भदौरिया की खास रेसिपी अचारी भिंडी की।
Credits: Instagram (masterchefpankajbhadouria)
Hindi
भिंडी डालकर मिलाएं
कटी हुई भिंडी डालें और धीमी आंच पर 8-10 मिनट तक पकाएं। बीच-बीच में चलाते रहें ताकि भिंडी टूटे नहीं और चिपके भी नहीं।
Image credits: Pinterest
Hindi
डालें अमचूर पाउडर और मिक्स करें
भिंडी जब लगभग पक जाए तो इसमें अमचूर पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं। यह अचारी स्वाद का मुख्य हिस्सा होता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
धीमी आंच पर ढककर पकाएं
भिंडी को ढककर और 5 मिनट तक पकाएं ताकि सभी मसाले अच्छी तरह से मिक्स हो जाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑप्शनल ट्विस्ट
अगर आप और अचारी फ्लेवर चाहें तो एक चम्मच तैयार अचार का मसाला (सरसों या मिर्च अचार) भी डाल सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
परोसने का तरीका
अचारी भिंडी को गर्मागर्म पराठे, मिस्सी रोटी या दाल-चावल के साथ सर्व करें। ऊपर से धनिया पत्ती से गार्निश करें।