घर पर बनेगा स्ट्रीट स्टाइल मोमो चटनी, बस फॉलो करें ये सिंपल रेसिपी
Food Jul 16 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Freepik
Hindi
सामग्री:
4 टमाटर
8-10 लहसुन
4 सूखी लाल मिर्च
½ इंच अदरक
1 टीस्पून सिरका या नींबू का रस
½ टीस्पून नमक
1 टीस्पून चीनी
1 टेबलस्पून तेल
थोड़ा पानी
Image credits: Freepik
Hindi
स्टेप 1 – टमाटर उबालना
टमाटर और सूखी लाल मिर्च को एक साथ पानी में 4-5 मिनट तक उबाल लें। फिर छिलका उतारें और थोड़ा ठंडा होने दें।
Image credits: Freepik
Hindi
स्टेप 2 – लहसुन और अदरक भूनना
पैन में थोड़ा तेल गर्म करें और उसमें लहसुन (और अदरक हो तो वो भी) को हल्का सुनहरा होने तक भूनें ताकि कच्चापन खत्म हो जाए।
Image credits: Freepik
Hindi
मोमो चटनी के बारे में
मोमो के लिए इस चटनी को टमाटर, लाल मिर्च और लहसुन से बनाया जाता है, जो मोमो के स्वाद को दोगुना कर देता है। इसका तीखापन आपको मोमो के हर कौर में मजा देगा।
Credits: Freepik
Hindi
स्टेप 3 – सभी सामग्री पीसना:
अब टमाटर, मिर्च, भुना लहसुन, नमक, सिरका, चीनी और थोड़ा पानी मिक्सी में डालकर स्मूद चटनी बना लें।
Image credits: Freepik
Hindi
स्टेप 4 – तड़का लगाना :
अगर चाहें तो ऊपर से थोड़ी सी राई या जीरे का तड़का भी डाल सकते हैं स्वाद बढ़ाने के लिए।
Image credits: Freepik
Hindi
फ्लेवर टिप्स:
कश्मीरी लाल मिर्च डालने से रंग अच्छा आता है और तीखापन भी बैलेंस रहता है।
सिरका की जगह नींबू रस डालें तो थोड़ी फ्रेशनेस मिलती है।
फ्रिज में रखने पर ये चटनी 4-5 दिन तक फ्रेश रहती है।
Image credits: Freepik
Hindi
परोसने के तरीके:
गर्म मोमोज के साथ चटनी को परोसें।
चाहें तो चटनी को नूडल्स या फ्राइड राइस के साथ भी इस्तेमाल करें।
Image credits: Freepik
Hindi
स्पेशल टिप:
अगर आप पहाड़ी फ्लेवर चाहते हैं तो थोड़ी सी भुनी हुई जीरा पाउडर और चुटकी भर गरम मसाला डालकर मिलाएं – फिर देखिए स्वाद का जादू!