Hindi

सावन में मिठास से पाएं भोले का आशीष! बनाएं हेल्दी मैंगो मखाना पुडिंग

Hindi

आवश्यक सामग्री:

  • मखाने (Fox nuts) – 1 कप
  • आम का पल्प – 1 कप
  • दूध – 2 कप 
  • गुड़ या शहद – 2 टेबलस्पून
  • घी – 1 टीस्पून
  • इलायची पाउडर – ½ टीस्पून
  • चिया सीड्स या सब्जा – 1 टीस्पून
  • कटे ड्राय फ्रूट्स – सजाने के लिए
Image credits: Gemini
Hindi

मखानों को भूनें

1 टीस्पून घी में मखाने को कुरकुरा होने तक भूनें। फिर ठंडा करके दरदरा पीस लें।

Image credits: Gemini
Hindi

दूध को उबालें

एक पैन में दूध गर्म करें और उसे थोड़ा गाढ़ा होने तक पकाएं। इसमें इलायची पाउडर मिला दें।

Image credits: Gemini
Hindi

मैंगो मखाना पुडिंग के बारे में

सावन व्रत में मीठा खाना है लेकिन बिना अंडा और अधिक चीनी के? तो ट्राय करें यह सुपरहेल्दी और फलाहारी मैंगो मखाना पुडिंग, जो स्वाद और सेहत दोनों में बेस्ट है।

Credits: Instagram (veggie_foodie_priya)
Hindi

मखाना डालें

अब इसमें भूने और पिसे मखाने डालकर 5-7 मिनट तक पकाएं ताकि वह दूध में अच्छे से फूल जाए।

Image credits: Gemini
Hindi

गुड़ या शहद मिलाएं

दूध ठंडा होने पर ही गुड़ या शहद मिलाएं, ताकि दूध फटे नहीं। गर्म दूध में ना मिलाएं।

Image credits: Gemini
Hindi

आम का पल्प डालें

अब ठंडा होने पर आम का पल्प मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करें।

Image credits: Gemini
Hindi

फ्रिज में रखें और सर्व करें

  • पुडिंग को कम से कम 1 घंटे के लिए फ्रिज में रखें। ठंडी-ठंडी पुडिंग खाने का स्वाद दोगुना हो जाएगा।
Image credits: Gemini
Hindi

सजावट और खास टिप्स

ऊपर से कटे ड्राय फ्रूट्स, चिया सीड्स या थोड़े आम के टुकड़े डालें। व्रत में खा सकते हैं और बच्चों के लिए भी एकदम हेल्दी ऑप्शन है।

Image credits: Gemini

प्रेशर कुकर में गर्म करें बासी रोटियां, 1 ट्रिक से बनेंगी सॉफ्ट

Kolkata Puchka: कोलकता के पुचके का स्वाद आखिर क्यों होता अलग?

आषाढ़ी एकादशी पर बनाएं व्रत स्पेशल साबूदाना वड़ा, जानिए आसान रेसिपी

खाने की तरह कुकिंग ऑयल भी हो सकता है खराब, इन 7 टिप्स से करें बचाव