प्रेशर कुकर में गर्म करें बासी रोटियां, 1 ट्रिक से बनेंगी सॉफ्ट
Food Jul 13 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
रोटियां बनेंगी ताजी और नरम
बासी रोटियां लोग खाना पसंद नहीं करते। उनका स्वाद बदल जाता है, सख्त हो जाती हैं और खाने में बिलकुल ताजगी का अहसास नहीं आता। लेकिन वही रोटियां आप फिर से ताजी और नरम बन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
प्रेशर कुकर में गर्म करें रोटियां
इस ट्रिक से खाना भी वेस्ट नहीं होगा और पेट भी भर जाएगा। यहां हम बता रहे हैं एक ऐसी सिंपल ट्रिक, जिससे आप प्रेशर कुकर में बासी रोटियां गर्म करके उन्हें फिर से सॉफ्ट बना सकती हैं।
Credits: instagram
Hindi
क्यों प्रेशर कुकर है बेस्ट?
प्रेशर कुकर में भाप से गर्मी लगती है, जिससे रोटियों का मॉइस्चर वापस आता है। तवा या माइक्रोवेव की तरह रोटियां ड्राई और हार्ड नहीं होती हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
कपड़े में लपेटें रोटियां
सबसे पहले बासी रोटियों को एक सादा कपड़े में रखें और इसे रोटी वाली स्टील के एयर टाइट डिब्बे में बंद करके रख दें।
Image credits: Freepik
Hindi
कुकर में पानी डालें
प्रेशर कुकर में 1 से 2 ग्लास पानी डालें ताकि गर्म करने पर भाप बने। पानी इतना हो कि रोटी बॉक्स से ऊपर न आए।
Image credits: Freepik
Hindi
ढक्कन लगाएं लेकिन सीटी ना बजे
कुकर के अंदर स्टील वाली रोटी बॉक्स रख दें। अब कुकर का ढक्कन अच्छे से बंद कर दें, लेकिन सीटी न लगाएं। गैस मीडियम पर रखें।
Image credits: pinterest
Hindi
5 मिनट तक भाप में रखें
4-5 मिनट तक रोटियों को भाप में रहने दें। इसके बाद गैस बंद कर दें और 2 मिनट बाद कुकर खोलें।
Image credits: Freepik
Hindi
रोटियां निकालें और खाएं
कपड़ा खोलते ही रोटियां बिल्कुल ताजी और मुलायम लगेंगी। चाहें तो घी लगाकर तुरंत खा सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
यह ट्रिक क्यों काम करती है?
जब रोटियों को भाप में गर्म करेंगी, तो उनका सूखा हुआ मॉइस्चर फिर से वापस आ जाता है। रोटियों में नमी आ जाने से वे फिर से सॉफ्ट, फ्लफी और ताजी जैसी लगती हैं। ये ट्रिक बेहद काम आएगी।