Hindi

प्रेशर कुकर में गर्म करें बासी रोटियां, 1 ट्रिक से बनेंगी सॉफ्ट

Hindi

रोटियां बनेंगी ताजी और नरम

बासी रोटियां लोग खाना पसंद नहीं करते। उनका स्वाद बदल जाता है, सख्त हो जाती हैं और खाने में बिलकुल ताजगी का अहसास नहीं आता। लेकिन वही रोटियां आप फिर से ताजी और नरम बन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

प्रेशर कुकर में गर्म करें रोटियां

इस ट्रिक से खाना भी वेस्ट नहीं होगा और पेट भी भर जाएगा। यहां हम बता रहे हैं एक ऐसी सिंपल ट्रिक, जिससे आप प्रेशर कुकर में बासी रोटियां गर्म करके उन्हें फिर से सॉफ्ट बना सकती हैं।

Credits: instagram
Hindi

क्यों प्रेशर कुकर है बेस्ट?

प्रेशर कुकर में भाप से गर्मी लगती है, जिससे रोटियों का मॉइस्चर वापस आता है। तवा या माइक्रोवेव की तरह रोटियां ड्राई और हार्ड नहीं होती हैं। 

Image credits: Freepik
Hindi

कपड़े में लपेटें रोटियां

सबसे पहले बासी रोटियों को एक सादा कपड़े में रखें और इसे रोटी वाली स्टील के एयर टाइट डिब्बे में बंद करके रख दें।

Image credits: Freepik
Hindi

कुकर में पानी डालें

प्रेशर कुकर में 1 से 2 ग्लास पानी डालें ताकि गर्म करने पर भाप बने। पानी इतना हो कि रोटी बॉक्स से ऊपर न आए।

Image credits: Freepik
Hindi

ढक्कन लगाएं लेकिन सीटी ना बजे

कुकर के अंदर स्टील वाली रोटी बॉक्स रख दें। अब कुकर का ढक्कन अच्छे से बंद कर दें, लेकिन सीटी न लगाएं। गैस मीडियम पर रखें।

Image credits: pinterest
Hindi

5 मिनट तक भाप में रखें

4-5 मिनट तक रोटियों को भाप में रहने दें। इसके बाद गैस बंद कर दें और 2 मिनट बाद कुकर खोलें। 

Image credits: Freepik
Hindi

रोटियां निकालें और खाएं

कपड़ा खोलते ही रोटियां बिल्कुल ताजी और मुलायम लगेंगी। चाहें तो घी लगाकर तुरंत खा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

यह ट्रिक क्यों काम करती है?

जब रोटियों को भाप में गर्म करेंगी, तो उनका सूखा हुआ मॉइस्चर फिर से वापस आ जाता है। रोटियों में नमी आ जाने से वे फिर से सॉफ्ट, फ्लफी और ताजी जैसी लगती हैं। ये ट्रिक बेहद काम आएगी।

Image credits: social media

Kolkata Puchka: कोलकता के पुचके का स्वाद आखिर क्यों होता अलग?

आषाढ़ी एकादशी पर बनाएं व्रत स्पेशल साबूदाना वड़ा, जानिए आसान रेसिपी

खाने की तरह कुकिंग ऑयल भी हो सकता है खराब, इन 7 टिप्स से करें बचाव

उबले हुए छोले 1 दिन बाद भी नहीं होंगे बर्बाद, बनाएं स्वादिष्ट 5 डिश