Hindi

उबले हुए छोले1 दिन बाद भी नहीं होंगे बर्बाद, बनाएं स्वादिष्ट 5 डिश

Hindi

बनाएं बचे छोले का कबाब

 उबले हुए छोले को फेंके नहीं बल्कि तरह-तरह की डिश बनाएं। उबले हुए छोले को मैश करके बेसिक मसाले मिलाकर आप तवे में कबाब पका सकती हैं। इन्हें स्नैक्स के रूप में खाएं।

Image credits: social media
Hindi

छोले की चाट

उबले हुए छोले कि अगर तुरंत कोई डिश बनाना चाहती हैं तो आप छोला चाट बना सकती हैं। इमली की चटनी, प्याज, टमाटर, हरा धनिया मिर्च ,जीरा पाउडर, नमक मिलाकर स्वादिष्ट छोला चाट बनाएं।

Image credits: social media
Hindi

सलाद में मिलाएं छोला

अगर आप रोजाना खाने के साथ सलाद खा रहे हैं तो उसे नया ट्विस्ट दें। चुकंदर, धनिया अनार के दाने, कद्दू के बीज के साथ उबले हुए छोले मिला सकते हैं। यह हेल्दी सलाद आपको तंदुरुस्त करेगा।

Image credits: social media
Hindi

छोले का हम्मस

आप उबले हुए छोले का हम्मस भी तैयार कर सकते हैं। प्रोटीन युक्त हम्मस बनाने के लिए सफेद तिल, ऑलिव ऑयल, नींबू का रस, लहसुन की कलियां और नमक- चिल्ली फ्लेक्स के साथ इस्तेमाल करें।

Image credits: social media
Hindi

पुलाव के साथ छोले

अगर आपके पास उबले हुए चावल और छोले हैं तो इन दोनों का कॉन्बिनेशन करके पुलाव छोला बना सकते हैं। यह सब्जी चावल से कहीं ज्यादा स्वादिष्ट लगते हैं।

Image credits: social media

बच्चों का मन जाएगा झूम! मिनटों में बनाएं दादी मां सी क्रिस्पी जिंजरस्नेप कुकीज

सावन में 1 महीने तक बनें सात्विक, बिना लहसुन-प्याज के बनाएं 6 स्वादिष्ट सब्जी

Beetroot Dish: बिना मुंह बनाए बच्चे चखेंगे स्वाद, बनाएं चुकंदर की ये 5 डिश

बिना दही के भी स्वाद लगेगा जबरदस्त, 5 स्टेप में बनाएं कच्चे आम की कढ़ी