उबले हुए छोले1 दिन बाद भी नहीं होंगे बर्बाद, बनाएं स्वादिष्ट 5 डिश
Food Jul 02 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:Pinterest
Hindi
बनाएं बचे छोले का कबाब
उबले हुए छोले को फेंके नहीं बल्कि तरह-तरह की डिश बनाएं। उबले हुए छोले को मैश करके बेसिक मसाले मिलाकर आप तवे में कबाब पका सकती हैं। इन्हें स्नैक्स के रूप में खाएं।
Image credits: social media
Hindi
छोले की चाट
उबले हुए छोले कि अगर तुरंत कोई डिश बनाना चाहती हैं तो आप छोला चाट बना सकती हैं। इमली की चटनी, प्याज, टमाटर, हरा धनिया मिर्च ,जीरा पाउडर, नमक मिलाकर स्वादिष्ट छोला चाट बनाएं।
Image credits: social media
Hindi
सलाद में मिलाएं छोला
अगर आप रोजाना खाने के साथ सलाद खा रहे हैं तो उसे नया ट्विस्ट दें। चुकंदर, धनिया अनार के दाने, कद्दू के बीज के साथ उबले हुए छोले मिला सकते हैं। यह हेल्दी सलाद आपको तंदुरुस्त करेगा।
Image credits: social media
Hindi
छोले का हम्मस
आप उबले हुए छोले का हम्मस भी तैयार कर सकते हैं। प्रोटीन युक्त हम्मस बनाने के लिए सफेद तिल, ऑलिव ऑयल, नींबू का रस, लहसुन की कलियां और नमक- चिल्ली फ्लेक्स के साथ इस्तेमाल करें।
Image credits: social media
Hindi
पुलाव के साथ छोले
अगर आपके पास उबले हुए चावल और छोले हैं तो इन दोनों का कॉन्बिनेशन करके पुलाव छोला बना सकते हैं। यह सब्जी चावल से कहीं ज्यादा स्वादिष्ट लगते हैं।