Hindi

सावन में 1 महीने तक बनें सात्विक, बिना लहसुन-प्याज के बनाएं 6 सब्जी

Hindi

पत्ता गोभी की स्टीम सब्जी

परांठों के साथ बिना प्याज लहसुन का पत्ता गोभी भी बेहद स्वादिष्ट बनता है। हल्का स्टीम करने के बाद आप चाहे तो राई-हरी मिर्च के साथ पत्ता को छौंक कर सब्जी बनाएं।  

Image credits: Instagram
Hindi

सावन में लिंगाड सब्जी

लिंगाड सब्जी मानसून के मौसम में खूब आती है। आप अगर सावन को सात्विक के साथ हेल्दी बनाना चाहते हैं तो बिना प्याज लहसुन के लिंगाड को जीरा-मसालों के साथ मिलाकर सब्जी बनाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

टमाटर ग्रेवी के साथ पापड़ की सब्जी

आप उड़द दाल के पापड़ को तवे में भून कर टमाटर की ग्रेवी संग पापड़ की सब्जी बनाएं। इसे आप पूड़ी या फिर रोटी के साथ एंजॉय कर सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

गट्टे की सब्जी

बिना प्याज लहसुन के गट्टे की सब्जी भी सावन में एंजॉय की जा सकती है। आपको गट्टे की सब्जी साथ परांठा ट्राई करना चाहिए। 

Image credits: social media
Hindi

भुट्टे की सब्जी

कॉर्न या भुट्टा बारिश के मौसम में खूब आता है। आप स्वीट कॉर्न को उबाल कर, पीसकर बिना प्याज-लहसुन के क्रीमी सब्जी बना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

आम की ग्रेवी

बेसन और खट्टे-मीठे आम की सब्जी भी सावन के महीने में बनाकर खाएं। खुद के साथ ही घरवालों को सात्विक महसूस कराएं। 

Image credits: Pinterest

Beetroot Dish: बिना मुंह बनाए बच्चे चखेंगे स्वाद, बनाएं चुकंदर की ये 5 डिश

बिना दही के भी स्वाद लगेगा जबरदस्त, 5 स्टेप में बनाएं कच्चे आम की कढ़ी

नहीं पड़ेगी बाहर से खरीदने की जरूरत, 4 स्टेप्स में घर में बनाएं खिला-खिला ब्रेडक्रम्ब

नकली पनीर की पहचान मिनटों में कैसे कर सकते हैं?