चुकंदर का चीला या परांठा बेहद स्वादिष्ट बनता है। आप बेसन में चुकंदर को घिर कर या फिर आटे में चुकंदर मिलाकर परांठा बनाएं।
दही के साथ चुकंदर मिलकर खूबसूरत पर्पल कलर बनाता है। आप बच्चों को सिर्फ दही देने के बजाय चुकंदर मिलाकर दें।
आप चुकंदर को धनिया, मिर्च, अदरक, लहसुन के साथ पीचकर स्वादिष्ट चटनी तैयार कर सकती हैं।
आप बच्चों को हेल्थ कॉन्शियस बनाना चाहते हैं तो गाजर के साथ चुकंदर पीसकर जूस बना लें। जूस में काला नमक और थोड़ी शक्कर भी मिला सकते हैं।
सैंडविच के लिए तैयार की गई आलू में आप चुकंदर घिस के मिला सकती हैं। इससे न सिर्फ सैंडविच कलरफुल हो जाएगा बल्कि न्यूट्रीशन भी बढ़ जाएगा।
आप आलू और चुकंदर काटकर स्वादिष्ट चुकंदर की सब्जी भी बना सकते हैं।सब्जी में धनिया मसाला, गरम मसाला, नमक, हींग जरूर डालें।
बिना दही के भी स्वाद लगेगा जबरदस्त, 5 स्टेप में बनाएं कच्चे आम की कढ़ी
नहीं पड़ेगी बाहर से खरीदने की जरूरत, 4 स्टेप्स में घर में बनाएं खिला-खिला ब्रेडक्रम्ब
नकली पनीर की पहचान मिनटों में कैसे कर सकते हैं?
दालचीनी से कैसे बढ़ाएं खाने का स्वाद दोगुना?