Hindi

दालचीनी से कैसे बढ़ाएं खाने का स्वाद दोगुना?

Hindi

खाने में करें दालचीनी का इस्तेमाल

दालचीनी मसाला खाने का स्वाद दोगुना बढ़ा देता है। अक्सर लोगों को जानकारी नहीं होती है कि किस खाने में दालचीनी मिलाने से टेस्ट दोगुना हो जाएगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

चाय में करें दालचीनी का इस्तेमाल

आप किसी भी मौसम में दालचीनी को खाने में डाल सकती हैं। बिना दूध या दूध वाली चाय में सिर्फ चुटकी भर दालचीनी मिलाएं और स्वाद दोगुना बढ़ाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

नाश्ते में डालें दालचीनी पाउडर

आप दही, दलिया या फिर नमकीन नाश्ते के ऊपर हल्का सा दालचीनी पाउडर छिड़कर खाने को स्वादिष्ट बना सकते हैं। एक शीशी में पिसी दालचीनी जरूर रखें। 

Image credits: pexels
Hindi

बेकिंग में दालचीनी

केक, कुकीज, पाई, या अन्य बेक्ड फूड बनाने के दौरान भी आप थोड़ी सी दालचीनी एड कर सकती हैं। इससे टेस्ट रिच हो जाएगा। 

Image credits: Freepik
Hindi

मीठे दूध में मिलाएं दालचीनी

आप दूध में भी दालचीनी मिलाकर इसका स्वाद बढ़ा सकते हैं। आप सुबह या फिर शाम जब भी गरम दूध पिएं, उसमें थोड़ा पाउडर मिला लें। 

Image credits: Gemini
Hindi

सब्जी को बनाएं स्वादिष्ट

अगर घर में गरम मसाला खत्म हो गया है तो आप हल्दी, धनिया के साथ थोड़ा सा दालचीनी पाउडर डाल सकती हैं। चाहे तो साबुत दालचीनी तेल में डालें।

Image credits: social media

सब्जी में पड़ गया ज्यादा गरम मसाला? इन 5 सिंपल टिप्स से करें बैलेंस

बारिश में भूल कर भी ना खाएं ये सब्जी और फल, फायदे की जगह हो जाएगा नुकसान

फ्रिज में रखें या बाहर? 7 ट्रिक्स से बरकरार रहेगी सब्जियों की फ्रेशनेस

गाजर, नींबू और मिर्च नहीं – कटहल-आम का अचार है तो सब्जी भी लगेगी फीकी!