Hindi

फ्रिज में रखें या बाहर? 7 ट्रिक्स से बरकरार रहेगी सब्जियों की फ्रेशनेस

Hindi

हरी धनिया

सूखे धनिये के डंठल को काट दें। खराब पत्तियों को हटाकर एक बॉक्स में किचन टिशू पेपर रखें और फिर उस पर धनिया रख दें।

Hindi

केला

पेपर का उपयोग करके केले को अच्छी तरह से लपेटें। फिर इसे एक बॉक्स में रखकर आसानी से फ्रिज में रख सकते हैं।

Hindi

अदरक

अदरक को टुकड़ों में काटकर अच्छी तरह धो लें। फिर एक बोतल में पानी भरकर, बिना छिले अदरक को बोतल में डालकर रख दें।

Hindi

चिचिंडा (snake gourd)

चिचिंडा को टुकड़ों में काटकर सिल्वर पेपर में प्रत्येक टुकड़े को अच्छी तरह लपेटें। फिर एक बर्तन में रख दें। इसके बाद फ्रीज में स्टोर करें।

Hindi

बीन्स

बीन्स के दोनों सिरों को काटकर, जरूरत हो तो धो लें। सूखने के बाद किचन टिशू पेपर में लपेटकर बॉक्स में रख दें।

Hindi

टमाटर

एक बर्तन में पानी लेकर उसमें हल्दी, नमक, सिरका डालें और फिर टमाटर डाल दें। 10 मिनट बाद, टमाटर को लपेटकर बॉक्स में रख दें।

Hindi

हरी मिर्च

धोकर साफ करें और पानी सुखा लें। हरी मिर्च के डंठल हटाकर टिशू पेपर में लपेटकर बॉक्स में रख दें।

गाजर, नींबू और मिर्च नहीं – कटहल-आम का अचार है तो सब्जी भी लगेगी फीकी!

बाजार से लाई हरी सब्जियों में छिपे हैं कीड़े? ये टिप्स बचाएगी आपका पेट

भुट्टा खाने का अंदाज बदलो, मानसून में इन 6 रेसिपीज से उठाओ लुत्फ

सात्विक ब्रेकफास्ट के 5 बेस्ट ऑप्शन, योगा डे बनाएं Special