Hindi

भुट्टा खाने का अंदाज बदलो, मानसून में इन 6 रेसिपीज़ से उठाओ लुत्फ

Hindi

चीज़ी कॉर्न (Cheesy Corn)

  • मक्खन में उबले भुट्टे के दाने, नमक, काली मिर्च, चिली फ्लेक्स और ऑरिगेनो डालकर पकाएं।
  • ऊपर से मोज़ेरेला या प्रोसेस्ड चीज़ डालें और मेल्ट होने दें।
  • बच्चों का फेवरेट स्नैक!
Image credits: Pinterest
Hindi

बॉइल्ड कॉर्न विद टैंगी मसाला

  • उबले भुट्टे के दानों पर नमक, काली मिर्च, चाट मसाला, नींबू रस और मिक्स हर्ब्स डालें।
  • एक बार हिलाकर गर्मागर्म खाएं — मानसून के लिए परफेक्ट स्पाइसी ट्रीट।
Image credits: Pinterest
Hindi

स्वीट कॉर्न सूप

  • उबले भुट्टे के दाने, कटी गाजर, बीन्स, अदरक, लहसुन को उबालें।
  • नमक, काली मिर्च, सोया सॉस और कॉर्नफ्लोर वॉटर डालकर गाढ़ा सूप बनाएं।
  • गरमागरम सूप हर बारिश के दिन को खास बना देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi

कॉर्न खिचड़ी

  • चावल, मूंग दाल और भुट्टे के दानों को हल्के मसालों और देसी घी में पकाएं।
  • ऊपर से देसी घी और पापड़ के साथ सर्व करें — हल्की, स्वादिष्ट और हेल्दी।
Image credits: Pinterest
Hindi

कॉर्न चाट

  • उबले भुट्टे, टमाटर, प्याज़, हरी मिर्च, चाट मसाला, नींबू रस और हरा धनिया मिलाएं।
  • कुरकुरापन लाने के लिए मूंगफली या सेव डाल सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi

तंदूरी कॉर्न (Tandoori Corn)

  • उबले भुट्टे के दानों पर दही, लाल मिर्च, धनिया पाउडर, नमक, हल्दी और चाट मसाले का पेस्ट लगाएं।
  • फिर पैन या तंदूर में हल्का भूनें या ग्रिल करें।
  • हरा धनिया और नींबू रस डालकर परोसें।
Image credits: Pinterest

सात्विक ब्रेकफास्ट के 5 बेस्ट ऑप्शन, योगा डे बनाएं Special

बचे हुए केक की कतरन को फेंके नहीं, बनाकर बच्चों को दें Cake Pops

घर पर बनाएं रेलवे मटन करी, मेहमान चाटते रह जाएंगे ऊंगलियां

न गैस जलानी न मार्केट जाना, जानें चोको बार आइसक्रीम बनाने की रेसिपी