Hindi

घर पर बनाएं रेलवे मटन करी, मेहमान चाटते रह जाएंगे ऊंगलियां

Hindi

रेलवे मटन करी का इतिहास

रेलवे मटन करी ब्रिटिश राज के दौरान वेस्टर्न रेलवे के शेफ बनाते थे। जिसे फ्रंटियर मेल (अब गोल्डन टेंपल मेल) की फर्स्ट क्लास बोगी में परोसा गया था। 

Image credits: social media
Hindi

इस डिश के पीछे की दिलचस्प कहानी

एक बार फ्रंटियर मेल के खानसामे अपने लिए खाना बना रहे थे, तभी एक ब्रिटिश अफसर नशे में वहां पहुंच गया और डिश को चख लिया उसे वो इतना पसंद आया कि उसने तुरंत रेलवे मेन्यू में डलवा दिया।

Image credits: Instagram
Hindi

रेलवे मटन करी रेसिपी की सामग्री

मटन – 1 किलो

250 ग्राम बारीक कटा प्याज

2 कटा टमाटर

3 मीडियम आलू

4 टेबलस्पून लहसुन अदरक का पेस्ट

दालचीनी

तेजपत्ता

हरी मिर्च

लौंग

Image credits: social media
Hindi

रेलवे मटन करी रेसिपी की सामग्री

2 हरी इलाइची

1 बड़ी इलाइची

हल्दी पाउडर

लाल मिर्च

3 टी स्पून धनिया पाउडर

जीरा पाउडर 1 चम्मच

काली मिर्च 1 चम्मच

1 टीस्पून गरम मसाला –

1/2 कप घी

1/2 कप सरसो तेल

नमक

एक चुटकी चीनी

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टेप 1: तड़का तैयार करें

एक बड़े पैन में सरसों का तेल और घी गरम करें। इसमें दालचीनी, इलायची, तेजपत्ता और लौंग डालकर 2 मिनट भूनें। अब प्याज, नमक और हल्दी डालें और गुलाबी होने तक पकाएं।

Image credits: social media
Hindi

स्टेप 2: मटन भूनें

अब मटन डालें और हल्का भूनकर ढक दें। धीमी आंच पर 10-12 मिनट पकाएं। फिर टमाटर, आलू, अदरक-लहसुन पेस्ट और हरी मिर्च डालें और 15 मिनट पकाएं। बीच-बीच में चलाते रहें।

Image credits: social media
Hindi

स्टेप 3: मसाले मिलाएं

अब सारे सूखे मसाले डालें और अच्छी तरह मिलाएं। चाहें तो थोड़ा सा चीनी डाल सकते हैं ताकि रंग अच्छा आए। यदि पानी कम लगे तो 1 कप पानी डालें और धीमी आंच पर 15 मिनट और पकाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टेप 4: मटन को अच्छी तरह पकाएं

अब ढक्कन हटाएं और तेज आंच पर पकाएं जब तक तेल अलग न हो जाए। गरम मसाला और 3 कप पानी डालें, तेज आंच पर 5 मिनट पकाएं। गैस बंद करें और गरमा-गरम मटन करी को चावल या रोटी के साथ सर्व करें।

Image credits: pinterest

न गैस जलानी न मार्केट जाना, जानें चोको बार आइसक्रीम बनाने की रेसिपी

5 मिनट में बनाएं ये 7 हेल्दी काठी रोल, बच्चों के टिफिन के लिए परफेक्ट ऑप्शन

रात के बचे दाल-चावल से बनाएं सुबह का हेल्दी ढोकला, वो भी बिना झंझट

बेसन से है प्यार तो जरूर ट्राई करें अहमदाबाद के 5 फेमस फूड्स