बेसन से है प्यार तो जरूर ट्राई करें अहमदाबाद के 5 फेमस फूड्स
Food Jun 12 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
खांडवी
अगर आप बेसन के फूड्स खाना पसंद करते हैं तो अहमदाबाद के फेमस फूड खांडवी खाना बिल्कुल न भूलें। बेसन के खोल को पकाकर और थाली में फैलाकर खांडवी तैयार की जाती है।
Image credits: social media
Hindi
फाफड़ा
गुजरातियों की फेवरेट लिस्ट में फाफड़ा और जलेबी भी शामिल है। आप घर फाफड़ा भी बना सकते हैं या फिर बाहर से ऑर्डर कर लें।
Image credits: social media
Hindi
ढोकला
अहदाबाद के दिन की शुरुआत ढोकले से होती है। आप घर में बेसन और चावल के आटे से ढोकला तैयार कर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
थेपला
बेसन के आटे और मेथी को मिलाकर तैयार किया जाने वाला थेपला बच्चों से लेकर बड़ों तक को खूब पसंद आएगा।
Image credits: social media
Hindi
खमन ढोकला
जब बेसन या चने के आटे को फर्मेंट करके ढोकला बनाया जाता है तो उसे खमन ढोकला कहते हैं।