Hindi

बेसन से है प्यार तो जरूर ट्राई करें अहमदाबाद के 5 फेमस फूड्स

Hindi

खांडवी

अगर आप बेसन के फूड्स खाना पसंद करते हैं तो अहमदाबाद के फेमस फूड खांडवी खाना बिल्कुल न भूलें। बेसन के खोल को पकाकर और थाली में फैलाकर खांडवी तैयार की जाती है।

Image credits: social media
Hindi

फाफड़ा

गुजरातियों की फेवरेट लिस्ट में फाफड़ा और जलेबी भी शामिल है। आप घर फाफड़ा भी बना सकते हैं या फिर बाहर से ऑर्डर कर लें। 

Image credits: social media
Hindi

ढोकला

अहदाबाद के दिन की शुरुआत ढोकले से होती है। आप घर में बेसन और चावल के आटे से ढोकला तैयार कर सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

थेपला

बेसन के आटे और मेथी को मिलाकर तैयार किया जाने वाला थेपला बच्चों से लेकर बड़ों तक को खूब पसंद आएगा। 

Image credits: social media
Hindi

खमन ढोकला

जब बेसन या चने के आटे को फर्मेंट करके ढोकला बनाया जाता है तो उसे खमन ढोकला कहते हैं। 

Image credits: social media

केरला की इस मैंगो करी ने लगाई इंटरनेट पर आग – आपने टेस्ट की क्या?

ऑमलेट नहीं बनेगा भुर्जी, इन 6 टिप्स में बनाएं परफेक्ट Egg Omlet

बरसात में सब्जियां रहेगी केमिकल फ्री और मिट्टी कीचड़ से साफ, ऐसे करें क्लीन

सब्जी-मांस काटते समय कटिंग बोर्ड TIPS न करें नजरअंदाज