Hindi

सब्जियां रहेगी केमिकल फ्री और मिट्टी कीचड़ से साफ, ऐसे करें क्लीन

Hindi

गुनगुने पानी से सब्जी करें साफ

बरसात में सब्जियों में कीचड़ या मिट्टी लगी होती है, इसलिए उन्हें इस्तेमाल करने से पहले गुनगुने पानी में 5-10 मिनट के लिए भिगोकर रखें, फिर हाथों से रगड़ते हुए गंदगी साफ कर लें।

Image credits: Freepik
Hindi

पानी और विनेगर का करें इस्तेमाल

आप एक बड़े बाउल में पानी भरके दो चम्मच सफेद सिरका डालें। इसमें सब्जी और फलों को 10 मिनट के लिए भिगोकर रख दें। यह सब्जी और फलों से बैक्टीरिया और पेस्टिसाइड को हटाने में मदद करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

नींबू और बेकिंग सोडा वाला पानी

1 लीटर पानी में एक नींबू का रस और एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर एक घोल तैयार करें। इस घोल में 10 मिनट के लिए सब्जियों को रखें, फिर हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ कर लें।

Image credits: Freepik
Hindi

नमक वाले पानी का करें इस्तेमाल

सब्जियों को धोने के लिए नमक वाला पानी भी कारगर होता है। आप आधी बाल्टी पानी में नमक मिलाकर सब्जियों को भिगोकर रखें, इससे मिट्टी, कीड़े और बैक्टीरिया निकल जाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

पत्तेदार सब्जियों को कैसे साफ करें

पालक, मेथी, धनिया जैसी पत्तेदार सब्जियों के पत्तों को निकाल कर पेपर में रेप करके रख दें और जब आपको इस्तेमाल करना हो, तब नमक वाले पानी में कुछ देर के लिए भिगोकर इसे तुरंत यूज करें।

Image credits: Freepik
Hindi

हल्के ब्रश या गुंजा का करें इस्तेमाल

अगर कच्ची सब्जी जैसे-आलू, अरबी, मूली, गाजर, अदरक के ऊपर मिट्टी या गंदगी लगी हुई है, तो इसे पानी में भिगोकर आप सॉफ्ट ब्रश या गुंजे की मदद से हल्का रगड़ते हुए साफ कर सकते हैं। 

Image credits: Freepik

सब्जी-मांस काटते समय कटिंग बोर्ड TIPS न करें नजरअंदाज

सफेद जहर बन रहा है नकली पनीर! ऐसे करें असली की पहचान

₹10 की ब्रेड से बनाएं 500 में मिलने वाली ये 8 महंगी मिठाई

आम के पक्के फैन हो? तो ये पराठा मिस किया तो सब कुछ मिस!