Hindi

आम के पक्के फैन हो? तो ये पराठा मिस किया तो सब कुछ मिस!

Hindi

सामग्री (Ingredients):

  • गेहूं का आटा – 2 कप
  • कच्चा आम – 1/2 कप
  • पक्का आम – 1/2 कप
  • बारीक कटी हरी मिर्च – 1
  • कटा धनिया – 1 टेबलस्पून
  • नमक, लाल मिर्च, हल्दी – स्वादानुसार
  • घी या तेल – सेंकने के लिए
Image credits: Gemini
Hindi

आटा गूंथना:

  • एक बर्तन में आटा लें। उसमें कद्दूकस किया कच्चा आम, मैश किया पक्का आम, हरी मिर्च, मसाले और धनिया डालें।
  • जरूरत हो तो थोड़ा पानी मिलाकर नरम आटा गूंथ लें।
  • आटे को 10 मिनट ढककर रख दें।
Image credits: Gemini
Hindi

पराठा बेलना:

  • गूंथे आटे से मध्यम आकार की लोई बनाएं।
  • इसे बेलन से गोल या अपनी पसंद की शेप में बेल लें।
Image credits: Gemini
Hindi

सेंकना

  • तवा गरम करें और उस पर पराठा डालें।
  • दोनों तरफ से घी या तेल लगाकर सुनहरा और कुरकुरा होने तक सेंकें।
Image credits: Gemini
Hindi

परोसने का तरीका:

  • गर्मागर्म आम पराठे को दही, मीठी चटनी या आम के पल्प के साथ परोसें।
  • बच्चों के लिए इसमें घी और थोड़ा गुड़ पाउडर भी डाल सकते हैं।
Image credits: Gemini
Hindi

कैसे आम चुनें

  • अगर आपको मीठा पराठा पसंद है तो मीठा और पका हुआ आम लें। 
  • वहीं अगर आपको चटपटा और खट्टा स्वाद पसंद है, तो आप खट्टा और कच्चे आम ले सकती हैं। 
Image credits: Gemini

मानसून में नमी से पसीज ना जाए दालें, 7 तरह से करें स्टोर

गर्मियों की प्यास बुझाएं, 7 नए Mojito फ्लेवर करें ट्राई

बिना झंझट एयर फ्रायर को साफ करें, ये 7 टिप्स अपनाएं

मियाजाकी नहीं ये है सबसे बड़ा आम, मुगल मल्लिका के नाम से है मशहूर