Hindi

एयर फ्रायर

भारत में तेजी से एयर फ्रायर लोकप्रिय हो रहा है। पारंपरिक तलने की तुलना में बहुत कम तेल की आवश्यकता होती है। जिससे हेल्दी डिश बनता है।

Hindi

बास्केट की सफाई

हर बार इस्तेमाल के बाद एयर फ्रायर की बास्केट को धोकर साफ करें। गंदगी जमने पर सफाई मुश्किल हो जाती है। 
 

Hindi

सफाई निर्देश

एयरफ्राई की सफाई से पहले निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। इसके बाद सफाई करें।

Hindi

अलग-अलग सफाई

बास्केट, पैन और डिवाइडर को अलग करके साफ करना आसान होता है। 

Hindi

गर्म पानी में भिगोएं

बास्केट को गर्म साबुन के पानी में 10 मिनट भिगोएँ, इससे दाग आसानी से निकल जाते हैं। 

Hindi

स्क्रब करें और धोएं

स्पंज से दाग हटाएं, फिर पानी से धोकर सुखाएं।

Hindi

गीले कपड़े से सफाई

गर्म हिस्से पर जमे खाने को गीले कपड़े या ब्रश से साफ करें। 

Hindi

दुर्गंध हटाएं

दुर्गंध हटाने के लिए बास्केट को गर्म साबुन के पानी में भिगोएं। इसके बाद इसे अच्छी तरह साफ करें।

मियाजाकी नहीं ये है सबसे बड़ा आम, मुगल मल्लिका के नाम से है मशहूर

खुशबू में धोखा, सेहत पर वार – नकली दालचीनी से बचने का देसी तरीका

लंगड़ा आम के दीवाने हो तो ये ट्रिक जान लो, धोखा खाने का सवाल ही नहीं!

रसम-राइस ही नहीं Ema Datshi भी है Deepika की फेवरेट, जानें रेसिपी