Hindi

मियाजाकी नहीं ये है सबसे बड़ा आम, मुगल मल्लिका के नाम से है मशहूर

Hindi

सबसे बड़ा आम – वजन में महाराज!

  • नूरजहां आम का वजन 2.5 से 4.5 किलो तक होता है।
  • यह भारत का सबसे भारी आम माना जाता है।
Image credits: Social media
Hindi

मध्यप्रदेश का गौरव

  • यह आम केवल अलीराजपुर, मध्यप्रदेश में उगाया जाता है।
  • सीमित क्षेत्र में उगने के कारण इसकी उपलब्धता बेहद कम होती है।
Image credits: Social media
Hindi

बहुत सीमित उत्पादन

हर साल इसकी गिनती की ही पैदावार होती है (जैसे 100 से 200 आम)।

एक पेड़ पर 10 से 15 आम ही लगते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

बुकिंग से बिकता है

  • लोग इसे सीजन शुरू होने से पहले ही pre-book कर लेते हैं।
  • एक आम की कीमत ₹500 से ₹1500 तक होती है, और ये सीधे राजा-महाराजाओं से लेकर खास ग्राहकों तक पहुंचता है।
Image credits: Social media
Hindi

स्वाद और सुगंध में बेमिसाल

  • इसका स्वाद हल्का मीठा और रसीला होता है।
  • इसमें कम रेशा होता है और सुगंध बहुत ही खास और प्राकृतिक होती है।
Image credits: Social media
Hindi

नाम की कहानी – रॉयल कनेक्शन

  • इसका नाम मुग़ल रानी नूरजहां के नाम पर रखा गया है।
  • जैसे नूरजहां बेहद खूबसूरत और खास मानी जाती थीं, वैसे ही ये आम भी अनमोल और रॉयल ट्रीट माना जाता है।
Image credits: Social media

खुशबू में धोखा, सेहत पर वार – नकली दालचीनी से बचने का देसी तरीका

लंगड़ा आम के दीवाने हो तो ये ट्रिक जान लो, धोखा खाने का सवाल ही नहीं!

रसम-राइस ही नहीं Ema Datshi भी है Deepika की फेवरेट, जानें रेसिपी

Appe Pan में सिर्फ अप्पे नहीं, बनाएं 8 मजेदार रेसिपीज- कम तेल में स्वाद और सेहत दोनों