Hindi

Appe Pan में सिर्फ अप्पे नहीं, बनाएं 8 मजेदार रेसिपीज

Hindi

बाटी

अगर आपके पास बाटी बनाने का ओवन नहीं है, तो आप अप्पे पैन में बाटी बना सकते हैं। छोटी-छोटी राउंड आटे की गोली बनाएं और उसे धीमी आंच पर अप्पे पैन में थोड़ा-थोड़ा घी डालकर सेंके।

Image credits: Pinterest
Hindi

कचौड़ी

अप्पे पैन में आप कम तेल की कचौड़ियां बना सकते हैं। मैदे के डो में दाल की स्टफिंग करें, उसे गोल शेप का करें। थोड़ा सा तेल डालकर उलट-पलट करके अप्पे पैन में सेंक लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

चीज बाइट्स

बच्चों के लिए आप यम्मी टेस्टी चीज बाइट्स बनाना चाहती हैं, तो आलू और पनीर के मिश्रण में चीज क्यूब डालकर इसकी राउंड बॉल बनाएं और इसे अप्पे पैन में डालकर चारों तरफ से सेंक लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

आलू वड़ा

अप्पे पैन में आलू वड़ा भी आप बना सकते हैं। आलू के छोटे-छोटे राउंड बॉल्स बनाकर इसे बेसन में डिप करें और अप्पे पैन में रखकर कम तेल में पकाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

दही वड़ा

दही वड़ों के लिए अब वड़ों को डीप फ्राई करने की जरूरत नहीं। आप उड़द दाल को अच्छे से पीसकर अप्पे पैन में डालकर गोल-गोल और सॉफ्ट वड़े बना सकते हैं। ऊपर से दही और चटनी डालकर सर्व करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

एग बाइट्स

अगर आप अंडे खाने के शौकीन हैं, तो फेंटे हुए अंडे में मनपसंद की सब्जियां, चीज मिलाकर थोड़ा सा तेल अप्पे पैन में डालें और फिर इसमें अंडे का बैटर डालकर चारों तरफ से सेंक लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

नो ऑयल पकोड़े

बेसन के मिश्रण में पालक, प्याज जैसी चीजें डालें और अप्पे पैन में बेसन का बैटर डालकर इसे अच्छी तरह से फ्राई करें और चटनी के साथ सर्व करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

चॉकलेट अप्पे

मैदा, दूध, कोको पाउडर, चॉकलेट चिप्स डालकर एक बैटर तैयार करें। इस बैटर को अप्पे पैन में डालकर थोड़े से बटर के साथ सेंक लें और बच्चों के लिए एक स्वीट स्नैक बनाएं। 

Image credits: Pinterest

अब साल भर बना पाएंगे पुदीना की चटनी और मिंट मोजिटो, इस तरह पत्तियों को करें स्टोर

लंगड़ा से तोतापारी और चौसा तक, जानें आम के अजीबो-गरीब नामकरण कैसे हुए?

गर्मी में पानी-पानी हो जाती है दही, तो इस Tips से जमेगी कुल्फी सी सख्त

देखने में हापूस, लेकिन असली नहीं? ये 6 Tips खोलेंगी फर्जी आमों की पोल!