Hindi

अब साल भर बना पाएंगे पुदीना की चटनी और मिंट मोजिटो, इस तरह करें स्टोर

Hindi

पुदीना की पत्तियों को स्टोर करने का तरीका

गर्मियों के दिनों में ताजी पुदीना की पत्तियां खूब आती है। लेकिन यह बहुत जल्दी खराब हो जाती है। ऐसे में अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि इसे हम कैसे स्टोर करके रखें? तो जानें 5 तरीके-

Image credits: Freepik
Hindi

मिंट को सुखाकर रखें

पुदीने की पत्तियों को धोकर छाया में 4–5 दिन फैलाकर सुखा लें। पूरी तरह सूखने के बाद हाथों से क्रश करें। एयरटाइट डिब्बे में रखकर किसी ठंडी, सूखी जगह स्टोर करें। 

Image credits: Freepik
Hindi

मिंट पेस्ट बनाकर फ्रीज करें

पुदीने की पत्तियां, नमक और बहुत थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे आइस क्यूब ट्रे में भरकर फ्रीजर में जमा दें। क्यूब्स को निकालकर जिप लॉक बैग में भरें और दोबारा फ्रीजर में रखें।

Image credits: Freepik
Hindi

मिंट को घी या तेल में भूनकर स्टोर करें

पुदीने को बारीक काट लें। थोड़े घी/सरसों तेल में हल्का भून लें। ठंडा करके ग्लास जार में भरें और फ्रिज में रखें। इसे आप पराठा, दाल, आलू, पुलाव में तड़के के रूप में यूज करें।

Image credits: Freepik
Hindi

मिंट विनेगर बनाएं

एक बोतल में सेब का सिरका भरें। उसमें पुदीने की पत्तियां डालें। 7-10 दिन बाद छानकर सिरका स्टोर करें। ये सलाद ड्रेसिंग, चाट, डिटॉक्स ड्रिंक में यूज किया जा सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

मिंट को नमक के साथ स्टोर करें

पुदीने की पत्तियों को बारीक काटें। इसे मोटा नमक के साथ मिलाकर एक कांच की शीशी में भरें। यह फ्रिज में महीनों खराब नहीं होता है। इसे आप चटनी, दही, रायता, चाट में इस्तेमाल करें।

Image credits: Freepik
Hindi

जरूरी टिप्स

स्टोर करने से पहले पुदीने को अच्छी तरह धोकर सुखा लें। ध्यान रखें कि इसमें नमी बिल्कुल ना हो वरना फंगस लग सकता है। स्टोर किए गए मिंट को हमेशा साफ चम्मच से निकालें। 

Image credits: Freepik

लंगड़ा से तोतापारी और चौसा तक, जानें आम के अजीबो-गरीब नामकरण कैसे हुए?

गर्मी में पानी-पानी हो जाती है दही, तो इस Tips से जमेगी कुल्फी सी सख्त

देखने में हापूस, लेकिन असली नहीं? ये 6 Tips खोलेंगी फर्जी आमों की पोल!

गर्मी में दुगनी तेजी से खराब होते हैं ये 6 ड्राई फ्रूट्स, जानें स्टोर करने का सही तरीका