Hindi

लंगड़ा से तोतापारी और चौसा तक, जानें आम के अजीबो-गरीब नामकरण कैसे हुए?

Hindi

दशहरी – गांव का नाम बन गया आम की पहचान

  • उत्तर प्रदेश के लखनऊ के पास एक गाँव है – दशहरी।
  • वहीं पर एक खास आम की किस्म सबसे पहले उगाई गई थी।
  • तब से इसे कहा जाने लगा – दशहरी आम, और ये आज भी दुनियाभर में प्रसिद्ध है।
Image credits: Pinterest
Hindi

लंगड़ा आम – जब आम बोला, मैं दौड़ नहीं सकता!

काशी के एक लंगड़े व्यक्ति के बाग में यह खास किस्म का पेड़ था। आम इतना स्वादिष्ट था कि धीरे-धीरे उसे "लंगड़ा का आम" कहा जाने लगा, और फिर नाम बन गया – लंगड़ा आम।

Image credits: Pinterest
Hindi

तोतापरी – तोते की चोंच जैसा नुकीला!

  • इस आम की खास पहचान है – इसका लंबा, नुकीला सिरा।
  • लोगों को यह तोते की चोंच जैसा लगता है।
  • इसी वजह से इस आम को कहा गया तोतापरी, यानी तोते जैसा चेहरा वाला आम।
Image credits: Pinterest
Hindi

केसर – रंग और खुशबू में छुपा है नाम

  • गुजरात के गिर क्षेत्र का यह आम जब पका, तो उसका रंग और खुशबू केसर (saffron) जैसी थी।
  • तब के नवाबों और बागवानों ने इसका नाम रख दिया – केसर, क्योंकि इसका स्वाद और रंग दोनों ही शाही थे।
Image credits: Pinterest
Hindi

हापूस – पुर्तगालियों की सौगात

  • इसका असली नाम है Alphonso, जो एक पुर्तगाली गवर्नर 'अल्फोंसो डे अल्बुकर्क' के नाम पर रखा गया था।
  • कोंकण में जब यह आम पहुंचा, तो लोग इसका उच्चारण “हापूस” करने लगे, और यही नाम चल पड़ा।
Image credits: Pinterest
Hindi

चौसा – युद्ध से निकला स्वाद

  • शेरशाह सूरी ने चौसा (बिहार) की लड़ाई में जीत के बाद, यहां के एक खास आम को खाया और कहा –
  • “ये आम तो कमाल है।”
  • तब से यह आम “चौसा” नाम से मशहूर हो गया।
Image credits: Pinterest

गर्मी में पानी-पानी हो जाती है दही, तो इस Tips से जमेगी कुल्फी सी सख्त

देखने में हापूस, लेकिन असली नहीं? ये 6 Tips खोलेंगी फर्जी आमों की पोल!

गर्मी में दुगनी तेजी से खराब होते हैं ये 6 ड्राई फ्रूट्स, जानें स्टोर करने का सही तरीका

कहीं खराब आटा-चावल तो नहीं खा रहे आप? 2 स्टेप से तुरंत करें पहचान