Hindi

गर्मी में पानी-पानी हो जाती है दही, तो इस Tips से जमेगी कुल्फी सी सख्त

Hindi

चौड़े बर्तन में गर्म करें पानी

  • एक बड़े और चौड़े बर्तन में करीब 3 गिलास पानी डालें और उसे अच्छी तरह गर्म करें जब तक उसमें से भाप उठने लगे।
Image credits: Pinterest
Hindi

गैस बंद करें

  • पानी जब पर्याप्त गर्म हो जाए, तो गैस बंद कर दें। पानी उबालना नहीं है, बस इतना गर्म करें कि भाप निकले।
Image credits: Pinterest
Hindi

दही का बर्तन रखें ऊपर

  • अब जिस बर्तन में दही जमाना है, उसे इस गर्म पानी वाले बर्तन के ऊपर रखें। सीधे पानी में न रखें, बस स्टीम मिलने दें।
Image credits: Pinterest
Hindi

ऊपर से ढक दें

  • दही के बर्तन को कपड़े या ढक्कन से अच्छे से कवर कर दें, ताकि भाप अंदर बनी रहे और तापमान स्थिर रहे।
Image credits: Pinterest
Hindi

15 मिनट छोड़ दें

  • अब दही को ऐसे ही 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इस दौरान गर्म भाप का असर दही को जमने में मदद करेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रिज में रखें और ठंडा होने दें

  • 15 मिनट बाद दही को छेड़ें नहीं, सीधे फ्रिज में रख दें और 1-2 घंटे बाद ठंडी-ठोस दही का मजा लें।
  • यह दही कुल्फी जैसी ठोस, मलाईदार और बाजार जैसी बनकर तैयार होगी।
Image credits: Pinterest

देखने में हापूस, लेकिन असली नहीं? ये 6 Tips खोलेंगी फर्जी आमों की पोल!

गर्मी में दुगनी तेजी से खराब होते हैं ये 6 ड्राई फ्रूट्स, जानें स्टोर करने का सही तरीका

कहीं खराब आटा-चावल तो नहीं खा रहे आप? 2 स्टेप से तुरंत करें पहचान

शरबत ही नहीं, आग जैसे धूप में पेट को ठंडा रखेंगी बेल से बनी ये 6 चीजें