Hindi

देखने में हापूस, लेकिन असली नहीं? ये 6 Tips खोलेंगी फर्जी आमों की पोल!

Hindi

खुशबू से पहचानें – दूर से महके तो असली हापूस

  • असली हापूस में नेचुरल मीठी और फ्रूटी खुशबू होती है जो दूर से ही आपको महसूस हो जाती है।
  • नकली या केमिकल से पके आमों में ये सुगंध नहीं होती या होती है तो हल्की और नकली सी।
Image credits: Getty
Hindi

आकाररंग से न धोखा खाएं – चमकदार नहीं, हल्का पीला-सुनहरा

  • असली Alphonso का रंग गोल्डन येलो होता है जिसमें थोड़ी लालिमा हो सकती है।
  • अगर आम बहुत ज्यादा चमकदार या बिल्कुल एक जैसे रंग के हों, तो संभव है वो वैक्स या केमिकल से पके हों।
Image credits: Freepik
Hindi

त्वचा देखें – हल्के रिंकल्स और सॉफ्ट स्किन होना जरूरी

  • असली हापूस की त्वचा थोड़ी पतली और मुलायम होती है, हल्के-हल्के रिंकल्स हो सकते हैं।
  • नकली आमों की स्किन बहुत टाइट या प्लास्टिक जैसी लगती है।
Image credits: Freepik
Hindi

सूंघ कर पहचानें – केमिकल की गंध से बचें

  • कार्बाइड या अन्य केमिकल से पके आमों में तीखी या सिंथेटिक गंध आती है।
  • अगर नाक में थोड़ी भी जलन जैसी महसूस हो, तो वह नकली आम हो सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi

हाथ से दबाकर जांचें – ज़्यादा सख्त नहीं, न ज्यादा नरम

  • असली Alphonso आम को दबाने पर हल्का दबता है लेकिन अंदर से सख्त नहीं होता।
  • नकली आम या तो बहुत सख्त होंगे या बहुत नरम (सड़ने लगे होंगे)।
Image credits: Freepik
Hindi

सोर्स और लेबल देखें – देवगढ़/रत्नागिरी हापूस ही लें

  • रत्नागिरी, देवगढ़ या सिंधुदुर्ग का हापूस ही असली माना जाता है।
  • अच्छी दुकानों या ऑनलाइन वेबसाइट पर GI (Geographical Indication) टैग वाले आम खरीदें — ये असली हापूस की गारंटी देते हैं।
Image credits: Getty

गर्मी में दुगनी तेजी से खराब होते हैं ये 6 ड्राई फ्रूट्स, जानें स्टोर करने का सही तरीका

कहीं खराब आटा-चावल तो नहीं खा रहे आप? 2 स्टेप से तुरंत करें पहचान

शरबत ही नहीं, आग जैसे धूप में पेट को ठंडा रखेंगी बेल से बनी ये 6 चीजें

कच्चा आम देगा लू को करारा जवाब! डाइट में जरूर लें ये 6 सुपरहिट डिश