Hindi

कहीं खराब आटा-चावल तो नहीं खा रहे आप? 2 स्टेप से तुरंत करें पहचान

Hindi

मसालों की एक्सपायरी डेट

मसाले भी एक निश्चित समय के बाद खराब हो जाते हैं। अगर उनमें कीड़े लग जाएं, तो समझ लीजिये उनकी एक्सपायरी डेट निकल गई है। इसलिए मसालों को उतनी मात्रा मे खरीदना चाहिए जितनी जरुरत हो।

Image credits: Pinterest
Hindi

चावल भी हो जाता है एक्सपायरी

चावल को 40 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर ऑक्सीजन रहित वातावरण में स्टोर नहीं किया जा सकता। सफेद चावल 1-2 महीने और ब्राउन राइस 6 महीने तक चलता है।

Image credits: Freepik
Hindi

बेकिंग पाउडर भी हो जाता है खराब?

बेकिंग पाउडर भी खराब हो जाता है। एक चम्मच बेकिंग पाउडर को आधा कप गर्म पानी में मिलाएं। अगर यह उबलता है तो अच्छा है। नहीं तो खराब है।

Image credits: Social Media
Hindi

आटा कब एक्सपायरी हो जाता है?

आटे को ज्यादा दिन तक स्टोर नहीं किया जा सकता। इसे 6-8 महीने तक स्टोर किया जा सकता है। इसके अलावा अगर आटे में अजीब सा स्वाद या गंध आ रही है तो उसे फेंक दें।

Image credits: Freepik
Hindi

अचार खराब होने पर क्या करें?

अगर अचार का स्वाद बदल गया है तो इसका मतलब है कि वह खराब हो गया है। इतना ही नहीं, उस पर सफेद या गाढ़ी परत भी दिखाई देगी।

Image credits: Instagram@kasoor_e_methi
Hindi

पीनट बटर की भी एक्सपायरी डेट

अगर 3 महीने बाद इसके स्वाद में फर्क नजर आए तो इसका मतलब है कि यह एक्सपायर हो गया है। फ्रिज में रखने पर यह 6 महीने तक ताजा रहता है।

Image credits: Pinterest

शरबत ही नहीं, आग जैसे धूप में पेट को ठंडा रखेंगी बेल से बनी ये 6 चीजें

कच्चा आम देगा लू को करारा जवाब! डाइट में जरूर लें ये 6 सुपरहिट डिश

Heat को हराने का Cool तरीका – Ice Apple के 7 Super Chilled Recipes!

बासी चावल से बनाएं नई 7 Food Recipe, स्वाद भी-बचत भी