कहीं खराब आटा-चावल तो नहीं खा रहे आप? 2 स्टेप से तुरंत करें पहचान
Food May 20 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
मसालों की एक्सपायरी डेट
मसाले भी एक निश्चित समय के बाद खराब हो जाते हैं। अगर उनमें कीड़े लग जाएं, तो समझ लीजिये उनकी एक्सपायरी डेट निकल गई है। इसलिए मसालों को उतनी मात्रा मे खरीदना चाहिए जितनी जरुरत हो।
Image credits: Pinterest
Hindi
चावल भी हो जाता है एक्सपायरी
चावल को 40 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर ऑक्सीजन रहित वातावरण में स्टोर नहीं किया जा सकता। सफेद चावल 1-2 महीने और ब्राउन राइस 6 महीने तक चलता है।
Image credits: Freepik
Hindi
बेकिंग पाउडर भी हो जाता है खराब?
बेकिंग पाउडर भी खराब हो जाता है। एक चम्मच बेकिंग पाउडर को आधा कप गर्म पानी में मिलाएं। अगर यह उबलता है तो अच्छा है। नहीं तो खराब है।
Image credits: Social Media
Hindi
आटा कब एक्सपायरी हो जाता है?
आटे को ज्यादा दिन तक स्टोर नहीं किया जा सकता। इसे 6-8 महीने तक स्टोर किया जा सकता है। इसके अलावा अगर आटे में अजीब सा स्वाद या गंध आ रही है तो उसे फेंक दें।
Image credits: Freepik
Hindi
अचार खराब होने पर क्या करें?
अगर अचार का स्वाद बदल गया है तो इसका मतलब है कि वह खराब हो गया है। इतना ही नहीं, उस पर सफेद या गाढ़ी परत भी दिखाई देगी।
Image credits: Instagram@kasoor_e_methi
Hindi
पीनट बटर की भी एक्सपायरी डेट
अगर 3 महीने बाद इसके स्वाद में फर्क नजर आए तो इसका मतलब है कि यह एक्सपायर हो गया है। फ्रिज में रखने पर यह 6 महीने तक ताजा रहता है।