Hindi

Heat को हराने का Cool तरीका – Ice Apple के 7 Super Chilled Recipes!

Hindi

Ice Apple फ्रूट सलाद

  • कटे हुए ice apple, तरबूज, खरबूजा, पपीता और अनार को मिलाएं।
  • ऊपर से नींबू का रस और पुदीना छिड़कें।
  • हेल्दी, हाईड्रेटिंग और रिफ्रेशिंग सलाद।
Image credits: Pinterest
Hindi

Ice Apple खीर

  • दूध, घी और थोड़ा सा चावल पका लें।
  • आख़िर में कटे हुए ice apple डालें और ठंडा सर्व करें।
  • स्वाद और ठंडक का परफेक्ट मेल।
Image credits: Pinterest
Hindi

Ice Apple लेमोनाड

  • नींबू पानी में chopped ice apple डालें।
  • काला नमक, पुदीना और बर्फ मिलाकर सर्व करें।
  • डिटॉक्स और कूलिंग के लिए बेस्ट ड्रिंक।
Image credits: Pinterest
Hindi

Ice Apple आइसक्रीम

  • Ice apple प्यूरी, नींबू का रस और थोड़ासा नारियल पानी मिलाएं।
  • मोल्ड में भरकर फ्रिज में जमाएं।
  • बच्चों और बड़ों के लिए हेल्दी आइसक्रीम ऑप्शन।
Image credits: Pinterest
Hindi

Ice Apple स्मूदी

  • Ice apple, केला और ठंडा दही मिलाकर ब्लेंड करें।
  • थोड़ा सा शहद डालें और ऊपर से पुदीना से सजाएं।
  • एनर्जी और ठंडक से भरपूर स्मूदी।
Image credits: Pinterest
Hindi

Ice Apple फालूदा

  • उबले हुए सेव, सब्जा बीज और दूध में कटे हुए ice apple मिलाएं।
  • गुलाब सिरप डालें और ऊपर से आइसक्रीम टॉप करें।
  • झटपट बनने वाली और ठंडक देने वाली फालूदा रेसिपी!
Image credits: Pinterest
Hindi

Ice Apple कोकोनट मिल्क ड्रिंक

  • Ice apple को छोटे टुकड़ों में काटें।
  • ठंडा नारियल दूध, थोड़ा शहद और चुटकीभर इलायची मिलाएं।
  • ऊपर से बर्फ डालें और ठंडा-ठंडा पीएं।
Image credits: Pinterest

बासी चावल से बनाएं नई 7 Food Recipe, स्वाद भी-बचत भी

परवल से प्यार हो जाएगा! 10 नए तरीके जो बनाएं हर बार खाना स्पेशल

Cooker काला नहीं नया दिखेगा, 6 तरीके करें Try

बच्चे करें मैगी खाने की डिमांड, घर में रखें आटे से बनाएं इंस्टेंट नूडल्स